संविदा महासम्मेलन से लौट रहे कर्मचारी हुए दुर्घटना के शिकार,खड़ी कार में ट्रक ने मारी टक्कर 1 की मौत 2 गंभीर घायल

Editor in cheif
2 Min Read

नरसिंहपुर (संवाद)। मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित संविदा महासम्मेलन में शामिल होकर लौट रहे कर्मचारी देर रात हादसे का शिकार हो गए जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई वही 2 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हैं हादसे के बाद स्थानीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जबलपुर के लिए रेफर किया गया है।

दरअसल मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा 4 जुलाई को प्रदेश भर के संविदा अधिकारी कर्मचारियों का सम्मेलन भोपाल स्थित मोतीलाल नेहरू ग्राउंड में आयोजित किया गया था। जिसमें प्रदेशभर से हजारों की तादाद में संविदा कर्मी सम्मेलन में शामिल होने भोपाल पहुंचे हुए थे कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जहां संविदा कर्मचारियों के लिए अन्य को सगात दी है। वहीं संविदा महासम्मेलन से वापस लौट रहे कर्मचारी हादसे का शिकार हुए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक संविदा महासम्मेलन से लौट रहे कर्मचारी देर रात लगभग 1:30 बजे नरसिंहपुर के पास करेली बाईपास में स्थित एक ढाबे में रुके थे और सड़क के किनारे अपनी कार में बैठे हुए थे, तभी खड़ी कार में पीछे से एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में अनंत शर्मा SBM की दुखद मौत हो गई। वही महेंद्र लड़िया एपीओ और उपयंत्री कवीश्वर गंभीर रूप से घायल हुए हैं इनके शरीर में कई जगह पिक्चर और चोटें आई हैं घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से स्थानी चिकित्सालय भेजा गया जहां घायलों का प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर जबलपुर के लिए रिफर कर दिया गया है। यह सभी कर्मचारी लखनादौन में पदस्थ रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *