चोरों के हौसले को देख पुलिस महकमे में मचा हड़कंप,एसपी साहब के घर मे घुसे चोर ले उड़े सोने चांदी के जेवरात

Contents
भोपाल (संवाद)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चोरों ने एसपी साहब के घर में धावा बोल दिया और सोने चांदी के जेवरात ले उड़े। चोरों के हौसले देख पुलिस ही नहीं आम जनता भी यह सोच कर आश्चर्यचकित रह गई कि जब पुलिस महकमें के सुप्रिडेट अधिकारी (SP) का घर सुरक्षित नहीं है तब आम जनता का घर और जनता कितनी सुरक्षित होंगी सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना राजधानी भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेडियो कॉलोनी का है। जहां 100 डायल में पदस्थ पुलिस अधीक्षक के घर पर चोरों ने धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर एसपी के घर में घुसकर सोने और चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। जबकि चोरों को अच्छे से पता था कि यह घर पुलिस अधिकारी का है फिर भी उनके हौसले कहीं ज्यादा थे। यही देख कर राजधानी का पुलिस महकमा हैरान और परेशान है।जाहिर सी बात है राजधानी में कमिश्नर सिस्टम लागू है। फिर भी एक पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी के घर जहां चौबीसों घंटे गार्ड तैनात रहते हैं। उस घर में चोरों ने घुसकर सेंधमारी कर लाखों के चांदी और सोने के जेवर की चोरी कर फरार हो जाना चिंता का विषय है। यह घटना जिन लोगों ने भी सुना है वह आश्चर्यचकित रह गए। सभी ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। लोगों का मानना है कि जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है, तब वह आम जनता की सुरक्षा कैसे कर सकेंगे। बहरहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है, जल्द ही चोरों के पकड़े जाने का अंदेशा जताया जा रहा है।
Leave a comment