शहडोल (संवाद)। शहडोल जिले में 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन एक अलग तरीके की तैयारियों में जुटा है।जिसमें प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सहित आयुक्त राजीव शर्मा,कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य और पूरा जिला प्रशासन वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर अनेकों प्रकार की तैयारियों में जुटा है। इस अवसर पर कार्यक्रम में पधार रहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अलग अंदाज में ही नजर आएंगे उनकी वेशभूषा से लेकर खानपान के लिए भी एक अलग प्रकार की व्यवस्था की गई है जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के खानपान में कोदो- कुटकी,ज्वार, मकाई सहित अन्य ठेठ देसी और आदिवासी अंचलों के प्रमुख मोटे अनाज वाले व्यंजनों का उपयोग किया जाएगा।
Contents
शहडोल (संवाद)। शहडोल जिले में 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन एक अलग तरीके की तैयारियों में जुटा है।जिसमें प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सहित आयुक्त राजीव शर्मा,कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य और पूरा जिला प्रशासन वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर अनेकों प्रकार की तैयारियों में जुटा है। इस अवसर पर कार्यक्रम में पधार रहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अलग अंदाज में ही नजर आएंगे उनकी वेशभूषा से लेकर खानपान के लिए भी एक अलग प्रकार की व्यवस्था की गई है जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के खानपान में कोदो- कुटकी,ज्वार, मकाई सहित अन्य ठेठ देसी और आदिवासी अंचलों के प्रमुख मोटे अनाज वाले व्यंजनों का उपयोग किया जाएगा।27 जून को आयोजित रानी दुर्गावती बलिदान दिवस की तैयारियों का जायजा लेने स्वयं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन शहडोल हुआ था जहां उन्होंने तैयारियों का जायजा और उसकी रूपरेखा तैयार करने अधिकारियों को निर्देशित किया है । वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के अवसर पर भारत के शौर्य और स्वाभिमान का प्रतीक हैं। हम सब उनको अत्यन्त श्रद्धा और आदर के भाव से देखते हैं। रानी दुर्गावती जी का बलिदान अकबर की फौजों से लड़ते- लड़ते 24 जून को हुआ था। हम हर साल बलिदान दिवस पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हैं। इस बार राज्य सरकार ने तय किया है कि 22 जून से वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्राएँ आरंभ होंगी। ये यात्राएँ बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिंगरामपुर (जबेरा-दमोह), उनके जन्म स्थान कालिंजर फोर्ट(उ.प्र.) और धौहनी (सीधी) से आरंभ होकर शहडोल पहुँचेंगी।गौरव यात्रा का शुभारंभ बालाघाट में 22 जून को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह वीरांगना दुर्गावती के चरणों में श्रद्धा-सुमन अर्पित कर करेंगे। विभिन्न स्थानों से होकर निकलने वाली इन यात्राओं में वीरांगना रानी दुर्गावती के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए जाएंगे तथा उनके साहसी कार्यों के बारे में नई पीढ़ी को अवगत कराया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया को दिए अपने संदेश में यह जानकारी दी।सिकलसेल एनीमिया बीमारी से बचाव पर करेंगे चर्चाइस दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी की उपस्थिति में 2 बड़े कार्यक्रम होंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी सिकलसेल एनीमिया से भारत को मुक्ति दिलाने के कार्यक्रम को लाँच करेंगे। साथ ही मध्यप्रदेश में एक करोड़ आयुष्मान कार्ड का प्रतीकात्मक रूप से वितरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को सुनने के लिए हर गाँव और शहर में कार्यक्रम होंगे, जिनमें आयुष्मान कार्ड वितरित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रानी दुर्गावती के जन्म का 499 वां वर्ष अभी चल रहा है। पाँच अक्टूबर को उनका 500वां जयंती वर्ष प्रारंभ होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी हमारे बीच होंगे और रानी दुर्गावती को श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे।बताया गया कि वीरांगना दुर्गावती गौरव यात्रा 5 स्थानों से आरंभ होगी। बालाघाट से आरंभ हो रही यात्रा के प्रभारी केंद्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते होंगे। यह यात्रा बैहर, बिछिया, डिंडोरी, पुष्पराजगढ़, अनूपपुर, जैतपुर होते हुए शहडोल पहुँचेगी। दूसरी यात्रा शहडोल के लिए छिंदवाड़ा से आरंभ होगी। यात्रा के प्रभारी सांसद श्री दुर्गादास उईके होंगे। यह यात्रा छिंदवाड़ा से चोरई, सिवनी, केवलारी, लखनादोन, मंडला, निवास, शहपुरा, उमरिया, पाली(मानपुर) होते हुए शहडोल पहुँचेगी। यात्रा का तीसरा रूट सिंगरामपुर (जबेरा-दमोह) से शहडोल के लिए आरंभ होगा। इस रूट के प्रभारी, वन मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह होंगे। यात्रा सिंगरामपुर से जबेरा, मझौली (पाटन), सिहोरा, जबलपुर शहर, बरगी समाधि, कुंडम, शहपुरा, बीरसिंपुर पाली होते हुए शहडोल पहुँचेगी। यात्रा का चौथा रूट रानी दुर्गावती के जन्म स्थान उत्तरप्रदेश स्थित कालिंजर फोर्ट से शहडोल के लिए आरंभ होगा। इस यात्रा की प्रभारी पूर्व सांसद श्रीमती सम्पतिया उईके और यात्रा सह प्रभारी राज्यसभा सांसद श्री सुमेर सिंह सोलंकी होंगे। यात्रा कालिंजर से अजयगढ़, पवई, बड़वारा, विजराघवगढ़, अमरपुर, मानपुर होते हुए शहडोल पहुँचेगी। यात्रा का 5वां रूट धौहनी (सीधी) से आंरभ होगा और कुसमी, ब्यौहारी, जयसिंह नगर होते हुए शहडोल पहुँचेगी।