उमरिया (संवाद)। जिला मुख्यालय के समीप चपहा और महरोई रेल्वे फाटक के बीच में बीती शाम रेल्वे ट्रेक पर कोतवाली पुलिस ने एक महिला और एक बच्चे के शव को बरामद किया है। जिसके बाद आज शव परीक्षण उपरांत दोनों शव परिजनों को सौंपे दिए गए है। पुलिस ने घटना स्थल से मोबाइल फोन सहित अन्य चीजें बरामद की हैं,जोकि पूरे घटना से पर्दा उठायेगीं।
घटना के संबंध म3 बताया गया है कि उक्त मृतक महिला महरोई स्थित प्रायवेट स्कूल संचालक टीकाराम राय के परिवार से है जिसकी पहचान गंगोत्री राय पति समय लाल राय उम्र 32 वर्ष निवासी महरोई के रुप में की गई है। मृतिका अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ वहां कैसे पहुंची और किन परिस्थितियों में उसने अपनी जान गवांई है यह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चल पायेगा। लेकिन मृतिका के मायके पक्ष का कहना है कि ससुराल पक्ष के लोग आये दिन मारपीट करते थे और प्रताड़ित करते थे। घटना दिनांक को भी उसके साथ मारपीट की गई, जिससे तंग आकर मृतक गंगोत्री राय ने अपने बच्चे सहित जान दे दी।
बहरहाल दूध पीते मासूम बच्चे के साथ ट्रेन के सामने कूद जाना या फिर किसी घटना का होना निश्चित रूप से कोई बड़ा कारण है। पुलिस जांच के बाद ही मामले में पूरी तरह पर्दा उठेगा।