शहड़ोल (संवाद)। भोले भाले ग्रामीण आदिवासियों को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन रुपए पैसे देकर धर्मांतरण करने के लिए दबाव बनाया जाता है। वही इसके अलावा गरीबों की मजबूरी का फायदा भी उठाया जाता है। लगातार वर्षों से ग्रामीण इलाकों में धर्मांतरण का जहर पनप और फैल रहा है। सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी इसे रोकने में सफलता हासिल नहीं हो पा रही है। ऐसा ही एक मामला शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरी टोला में देखने को मिला है जहां पास्टर समेत 8 लोग एक परिवार के मकान के अंदर सामूहिक धर्मांतरण करा रहे थे। जहां एक समाजसेवी के द्वारा धर्मांतरण का भंडाफोड़ किया गया बल्कि पास्टर सहित 8 लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है।
आदिवासी बाहुल्य जिला शहड़ोल के जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरी टोला के सिधिहा सिह गोंड़ के मकान में पास्टर सहित 8 लोगों के समूह के द्वारा आदिवसियो को सामूहिक धर्म परिवर्तन कराने की कवायद चल रही थी। जिसक भंडाफोड़ कर आरोपियों को पुलिस के हवाले किया गया है। बीते 10 वर्षों से धर्मान्तरण के विरोध में लड़ाई लड़ रही समाज सेवी आदिवासी महिला सुनैना सिह सैय्याम के द्वारा धर्मान्तरण और धर्मान्तरण करा रहे कथित पास्टर शंकर समेत 8 लोगो को किया जैतपुर पुलिस के हवाले हवाले किया है।
समाजसेवी सुनैना सिंह सैयाम के द्वारा बीते कई सालों से आदिवासियों के बीच जाकर उन्हें समझाने का प्रयास किया जाता है और धर्मांतरण नहीं करने की सलाह दी जाती है। इस मामले में समाजसेवी सुनैना ने ना सिर्फ आदिवासियों के सामूहिक धर्मांतरण को रोका बल्कि धर्मान्तरण करा रहे पास्टर का कालर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। धर्मान्तरण करा रहे पास्टर का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के बाद थाना जैतपुर की पुलिस मौके पर पहुंचकर धर्मान्तरण करा रहे लोगो को गिरफ्तार कर लिया है और थाने ले जाकर उनसे पूछताछ की जा रही है।