एमपी (संवाद)। आज भोपाल में बीजेपी के कद्दावर नेता और शिवराज सरकार में मंत्री रहे पूर्व मंत्री दीपक जोशी सहित एक और पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए है। दतिया से भाजपा के पूर्व विधायक रहे राधेलाल बघेल ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले ली है ।इसके साथ ही दीपक जोशी भी आज बड़े जत्थे के साथ कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए है।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी का चित्र लेकरउनके पुत्र व पूर्व मंत्री दीपक जोशी शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के घर पहुंचकर कांग्रेस ज्वॉइन कर ली है आगामी विधानसभा चुनावी साल में बीजेपी को करारा झटका देने के साथ दीपक जोशी ने बीजेपी पर कई तरह के आरोप भी लगाए हैं।
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एमपी में दलबदल की राजनीति तेज हो गई है। यह पहला मौका है जब बीजेपी से कांग्रेस में जाने वालों की लंबी लाइन दिखाई दे रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र और शिवराज सरकार में मंत्री रहे दीपक जोशी ने कांग्रेस में जाने का ऐलान पहले ही कर दिया था। जिसके बाद वे शनिवार को सुबह 11 बजे अपने साथियो सहित कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ली है।
दीपक जोशी का गंभीर आरोप
दीपक जोशी ने भोपाल में मीडिया से कहा कि मेरी बीवी को कोरोना हो गया था उनको इलाज की ज़रूरत थी। मगर बीजेपी ने ज़िला प्रशासन को बोल रखा था कि दीपक जोशी की कोई भी बात नहीं सुने। मेरी बीवी को इलाज नहीं मिल सका और उसकी मौत हो गई।
बागली में 19 करोड़ का घोटाला
इसके पीछे उन्होंने कई ऐसे कारण गिनाए जो शिवराज सरकार को कटघरे में खड़ा करते हैं। उन्होंने कहा कि बागली विधानसभा में 19 करोड़ से ज्यादा का भ्रष्टाचार हुआ जिसे लेकर उनके द्वारा लगातार आवाज उठाई गई मगर किसी ने ध्यान नहीं दिया. पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि वह बीजेपी सरकार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जब भी जाते थे, उन्हें सम्मान की कमी महसूस होती थी. यही वजह है कि वे कांग्रेस के साथ जा रहे हैं।