बिलासपुर (संवाद)। शहडोल के नजदीक दक्षिण पूर्व रेल मार्ग के सिंहपुर स्टेशन में दो मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद से रेल यातायात अभी तक प्रभावित है। बिलासपुर से कटनी रेल मार्ग की लगभग सभी ट्रेनें कैंसिल है कुछ ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जा रहा है। इस तरीके के हालात और कितने दिन रहेंगे इसका जवाब रेलवे विभाग के पास नहीं है। लेकिन रेल विभाग यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए जोर-शोर से जुड़ा हुआ है।
दक्षिण पूर्व रेलेवे बिलासपुर जोन से ट्रेनों के संबंध में जारी बुलेटिन में बताया गया कि 22 अप्रैल को नर्मदा एक्सप्रेस जो बिलासपुर से इंदौर के बीच चलती है,जबलपुर अंबिकापुर और कटनी चिरमिरी ट्रेन कैंसिल रहेगी। वही कुछ ट्रेनों को रूट बदलकर चलाई जाएगी जिसमें दुर्ग निजामुद्दीन संपर्क क्रांति, पुरी हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम अमृतसर ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को उनके गंतव्य से पहले ही समाप्त किया जा रहा है।
बीते दिनों 2 मालगाड़ी के एक्सीडेंट के बाद से लगभग 4 दिनों से दक्षिण पूर्व रेलवे बिलासपुर से कटनी के मध्य सवारी ट्रेनों को बंद किया गया है। जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।