हाथी मित्र टीम ग्रामीणों को जंगली हाथियों से बचाव के साथ जंगल को भी भीषण आग से बचाने कर रही कार्य

0
385
बांधवगढ़ (संवाद)। बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में कार्यरत हाथी मित्र टीम अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से ग्रामीणों को जंगली हाथियों से सुरक्षा और बचाव करने का काम कर रही है वहीं गर्मी के सीजन में बांधवगढ़ के जंगल को भीषण आग से भी बचाने के लिए भी तत्पर है। जहां पनपथा कोर एरिया के सेजवाही गाव के पास जंगल मे आग लगी हुई थी जिसकी जानकारी फौरन वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की हाथी मित्र की टीम के द्वारा वन विभाग को सूचना देकर आग को काबू करने मे विभाग की सहायता किया है।
वन्यप्राणियो के लिए कार्य करने वाली संस्था वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया  (WTI) की टीम ने हाल ही मे अपने कार्यक्षेत्र 15 गावों मे हाथी मित्र का चयन किया है। जो जंगली हाथियों से सम्बंधित मूवमेंट की सूचना व्हाट्सप्प के द्वारा wti टीम को देंगे एवं टीम के द्वारा वन विभाग के अधिकारियो एवं कर्मचारीयों सूचित किया जायेगा। जिससे जंगली हाथियों से किसी प्रकार की जनहानि न होने पाए और समय रहते मौक़े पर वन विभाग पहुंच जाये।
बताया गया कि हाथी मित्रों की महीने मे होने वाली मीटिंग wti टीम के सदस्यों द्वारा बाघ, तेंदुआ एवं भालू के गावों मे भटक कर आने पर भी जानकारी व्हाट्सप्प ग्रुप मे दिया जा सकेगा एवं जंगल मे आग लग जाने पर भी सूचना का आदान प्रदान होगा एवं विभाग की मौक़े मे आग बुझाने मे सहायता भी करेंगे। यह निर्णय टीम के द्वारा लिया गया है। मीटिंग में टीम के मेंबर पुष्पेंद्र द्विवेदी, शरद एवं कपिल, नारायण द्वारा मीटिंग का आयोजन कर 15 में गावों मे जाकर और हाथी मित्र और ग्रामीणों को जागरूक कर जानकारी प्रदान कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here