उमरिया के पड़ोस तक पहुंचा कोरोना,मेडिकल कालेज में कराया गया भर्ती,कई छात्रों के बीमार होने की खबर

0
1309
उमरिया (संवाद)। शहडोल जिला स्थित मेडिकल कालेज में इस सत्र का पहला कोरोना मरीज को भर्ती कराया गया है। अनूपपुर जिले के अमरकंटक में स्थित यूनिवर्सिटी के पीछे रहने वाली स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव मिली है। इलाज के दौरान पेंड्रा के हॉस्पिटल में कोरोना की पुष्टि होने के बाद शहडोल के मेडिकल कालेज में शिफ्ट किया गया है।
अनूपपुर के अमरकंटक स्थित यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस संबंध में कोई जानकारी नही दी है।देर शाम जब हॉस्पिटल को इसकी जानकारी मिली तब उन्होंने यूनिवर्सिटी से जानकारी मांगी है। तब जाकर उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है और बताया कि होस्टल के पीछे रहने वाली छात्रा कोरोना पॉजिटिव आई है जिस्र मेडिकल कालेज शहडोल में भर्ती कराया गया है।
यूनिवर्सिटी की छत्रा कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने हॉस्टल और उसके परिसर को सेनेटाइज कराया गया है। वही जानकारी मिली है कि यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल में कई लड़के छात्र बीमार है। जानकारी के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन सकते में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here