ग्राम दुलहरा में लगी मंत्री जी की चौपाल,ग्रामवासियो से कहा-लाडली बहना योजना में छूटने ना पाये कोई पात्र बहन

0
301
उमरिया (संवाद)। मध्यप्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा गरीब,आदिवासी,मजदूर किसान,महिलाएं बच्चो सहित सभी वर्गों के लिए अनगिनत योजनाएं संचालित है। जिसमें प्रदेश की जनजातीय कार्य  विभाग मंत्री सुश्री मीना सिंह का हमेशा से प्रयास रहा है कि उन तमाम पात्र लोंगो को योजनाओं का लाभ मिले जो उसके हकदार है।
बीते कई दिनों से मंत्री सुश्री मीना सिंह मानपुर विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण में है। जहां वह क्षेत्र के कई गांवों में पहुंचकर लोंगों को शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने में जुटी है। इसी के अंतर्गत वे ग्राम दुलहरा पहुंचकर ग्रामवासियों से मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुई। जन जातीय कार्य मंत्री ने समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए ।

वहीं जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह को अपने बीच पाकर ग्रामवासी प्रसन्न थे । इस अवसर पर मंत्री सुश्री मीना सिंह  द्वारा मध्यप्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा  मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना संचालित की गई है।वर्तमान में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत आवेदन भरे जा रहे है । पात्र बहने न छूटे इस बात का प्रत्येक ग्रामवासी को ध्यान रखना है, महिलाओं को 1 हजार रुपये प्रदाय किये जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here