मंत्री जी का बयान शराब से आदमी मरता नही बल्कि मजबूत होता है,कहा जब तक वह जिंदा है शराब बंद नही होगी

0
480
जगदलपुर (संवाद)। छत्तीसगढ़ सरकार के उद्योग और आबकारी विभाग के प्रदेश में शराब बंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है।उनका मानना है कि शराब से आदमी मरता नही मजबूत होता है।उनके रहते उनके क्षेत्र कोई शराब बंद नही कर सकता।
छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा प्रियंका गांधी के आयोजित कार्यक्रम के लिए लाल बाग मैदान का जायजा लेने पहुंचे थे । जहां उन्होंने शराबबंदी को लेकर कहा कि विदेशों में 100 प्रतिशत लोग शराब पीते है और बस्तर में 90 प्रतिशत लोग शराब पीते है। मंत्री ने कहा कि शराब पीने से मौत नही होती हैं.बल्कि समुचित मात्रा में पीने से यह फायदेमंद होती है। इससे आदमी की इम्युनिटी मजबूत होती है। हकीकत ये है कि शराब ज्यादा मात्रा में पीने से मौत होती हैं.।
उन्होंने बताया कि मेहनतकश ग्रामीण मजदूर अपनी थकान मिटाने के लिए शराब पीते है इससे उन्हें किये गए शारीरिक श्रम से राहत महसूस होती है । उन्होंने कहा कि शराब आदिवासी संस्कृति में खास मायने रखती है। कोई भी विधान इसके बगैर सम्पन्न नहीं होता। उन्होंने कहा कि जब तक मैं जिंदा रहूंगा बस्तर की संस्कृति के साथ छेड़छाड़ सहन  नही करूँगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here