9 दिन बाद भी धनवाही नाले बहे बालक का कोई पता नही, इधर बांध में नहाने गए बालक की गहरे पानी मे डूबने से मौत

Editor in cheif
3 Min Read

उमरिया (संवाद)। जिले के अमरपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बचहा में शासकीय स्कूल के पीछे स्थित जलाशय में एक 15 वर्षीय बालक के गहरे पानी मे डूब गया। घटना की जानकारी के बाद आनन-फानन में परिजन और स्थानीय लोंगो के प्रयास से उसे बांध से निकाला गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उसकी पानी मे डूबने से मौत हो गई। इधर जिला मुख्यालय से नजदीक ग्राम धनवाही के नरसरहा नाले में तेज बहाव के कारण एक 11 वर्षीय बालक को बहे 9 दिन से अधिक हो गए है लेकिन अभी तक उसकी बॉडी को बरामद नही किया जा सका है। जिला आपदा प्रबंधन और उसके परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे है।

दरअसल अमरपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम बचहा निवासी 15 वर्षीय सतेंद्र पिता शारदा कुशवाहा अपने अन्य साथियों के साथ अपने घर कर मवेशी चराने बांध की तरफ गया था। इस बीच उसे नहाने का ध्यान आया और वह अपने साथियों से नहाने के लिए कहकर बांध में चला गया। लेकिन जब बहुत हो गई वह बांध से नही निकला तब उसके साथी घबराए और तुरंत जाकर घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी है। जिसके बाद आनन-फानन में परिजन और गांव के लोगो के द्वारा बांध में घुसकर उसकी तलाश की गई लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उसकी दुखद मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
इधर जिला मुख्यालय से लगे ग्राम धनवाही में बीते 20 अगस्त को गांव के बगल से गुजरे नरसरहा नाले में एक 11 वर्षीय साहिल सिंह मछली पकड़ने के दौरान तेज बहाव में बह गया था जिसका 9 दिन बीतने के बाद भी।कोई अता-पता नही चल सका है। जबकि घटना के तुरंत बाद से ही परिजन, स्थानीय और जिला आपदा प्रबंधन के द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया लेकिन उसका सुराग नही मिल सका है। घटना के बाद से लगातार उसकी तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा परिजन भी अपने स्तर से उसे ढूंढने का प्रयास कर रहे है।
इसके पहले इसी दिन 20 अगस्त को एक पुलिस आरक्षक ग्राम करहिया निवासी प्रीतम बैगा के महानदी में नहाने के दौरान तेज बहाव में बह जाने से उसकी मौत हो गई थी जिसके बाद एसडीआएफ की टीम के द्वारा रेस्क्यू किया गया था तब भी उसका कुछ पता नही चला। लेकिन लगातार टीम के द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाने के बाद उसका शव 6 दिन बाद घटना स्थल से ढ़ाई किलोमीटर दूर महानदी के किनारे कचरे में दबा मिला था।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *