8वीं पास की निकली बम्पर भर्ती,जानिए क्या क्या लगेंगे डाक्यूमेंट और कौन है पात्र

Editor in cheif
1 Min Read
उमरिया (संवाद)। जिले में सिक्योरिटी गार्ड हेतु 8वीं पास और 10वीं फेल का मानदंड तय किया है जिसमे युवक की उंचाई 165.5 सेमी, उम्र 20 से 35 वर्ष, अंकसूची, आधार कार्ड , वोटर आईडी, पुलिस वेरीफिकेषन पासपोर्ट साईज दो फोटो तथा सुरक्षा सुपरवाईजर हेतु स्नातक, एनसीसी सटिफिकेट, उंचाई 172 सेमी, उम्र 30 से 40 वर्ष तथा अंकसूची,आधार कार्ड, वोटर आईडी, पुलिस वेरीफिकेषन,पोसपोर्ट साइज की दो फोटो आवष्यक होगी।
जिला परियोजना प्रबंधक मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन प्रमोद शुक्ला ने बताया कि जिले के सभी जनपदों एवं नगर परिषदो में कैपिटल सिक्योरिटी गार्ड एवं सुपरवाईजर की भर्ती हेतु 12 अप्रैल से शिविर आयोजित किये जायेगे। यह शिविर 22 अप्रैल तक आयोजित किए जायेगे। उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को जनपद पंचायत करकेली, 13 अप्रैल को नगर परिषद नौरोजाबाद, 14 अप्रैल को जनपद पंचायत पाली, 15 अप्रैल को नगर परिषद चंदिया, 21 अप्रैल को जनपद पंचायत मानपुर तथा 22 अप्रैल को नगर पालिका उमरिया मे षिविर आयोजित किए जायेगे। षिविर से संबंधित अधिकारी जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी के मोबाइल नंबर 7509781949, 8707815095 पर संपर्क किया जा सकता है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *