MP: एमपी में होगी साढ़े 7 हजार पुलिस की भर्ती,मप्र सरकार का निर्णय,पुलिस कर्मियों के आवास सहित स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने का निर्णय

0
177
MP (संवाद)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा मध्य प्रदेश में साढ़े 7 हजार पुलिस कर्मियों की भर्ती करने का निर्णय लिया है। वहीं पुलिस कर्मियों को सशक्त बनाने और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 25 हजार आवास और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए निर्णय लिया गया है। इसके अलावा कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान शहीद होता है तो उसके परिवार को एक करोड रुपए प्रदान किए जाएंगे।

MP: एमपी में होगी साढ़े 7 हजार पुलिस की भर्ती,मप्र सरकार का निर्णय,पुलिस कर्मियों के आवास सहित स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने का निर्णय

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पुलिस कर्मियों को हर एक सुविधा और सर्व सुविधायुक्त बनाने के लिए साढ़े 10 करोड रुपए की बजट में व्यवस्था बनाई है। इसके अंतर्गत पुलिस कर्मियों के 25 हजार आवास तैयार किए जाएंगे, जिसमें 12 हजार आवास बनाकर तैयार हो गए हैं शेष का काम होना बाकी है। इसके अलावा पुलिस कर्मियों की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा। सीएम ने कहा कि पुलिस के स्वयं का बैंड दाल भी बनाया जाएगा।

MP: एमपी में होगी साढ़े 7 हजार पुलिस की भर्ती,मप्र सरकार का निर्णय,पुलिस कर्मियों के आवास सहित स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने का निर्णय

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि पुलिस कर्मियों को मजबूत बनाने के लिए संसाधनों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी वही कहा कि कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान शहीद होता है तो उसके परिवार को ₹1 करोड़ का मुआवजा दिया जाएगा जिसमें 50% की राशि माता-पिता को और 50% की राशि उसकी पत्नी को दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर जिलों में थाना क्षेत्र का विस्तार और सीमाओं का पूरा निर्धारण किया जाएगा इसके अलावा जहां भी नए थाने या चौकी बनाई जानी है उसे पर भी काम किया जाएगा।

MP: एमपी में होगी साढ़े 7 हजार पुलिस की भर्ती,मप्र सरकार का निर्णय,पुलिस कर्मियों के आवास सहित स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने का निर्णय

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में पुलिस के स्वर मेघ कार्यक्रम में शामिल हुए थे इस दौरान उन्होंने पुलिस बैंड का भी श्रवण किया कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर और भोपाल की महापौर शहीद पुलिस के बड़े अधिकारी मौजूद रहै।

MP: एमपी में होगी साढ़े 7 हजार पुलिस की भर्ती,मप्र सरकार का निर्णय,पुलिस कर्मियों के आवास सहित स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने का निर्णय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here