अनुरक्षण कार्य के चलते कटनी से गुजरने वाली चार जोड़ी रेल गाड़ियां निरस्त।
उमरिया (संवाद)। रेल प्रशासन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में किए जा रहे मेंटेनेंस कार्यों के चलते भोपाल एवं जबलपुर मंडलों से संबंधित कुल चार जोड़ी रेलगाड़ियों को आगामी 28 मार्च से लेकर 4 मई के बीच की अवधि में निरस्त करने का फैसला लिया गया है।रेल प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, निम्नलिखित चार जोड़ी रेलगाड़ियों को उनके सामने बताई गई तारीखों के अनुसार निरस्त करने का फैसला लिया गया है।
1. 28 मार्च से लेकर 3 मई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी नंबर 18236/18235 भोपाल बिलासपुर भोपाल निरस्त रहेगी।
2. 28 मार्च से लेकर 3 मई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रतिदिन रवाना होने वाली गाड़ी नंबर 18247 बिलासपुर रीवा तथा दिनांक 28 मार्च से लेकर 4 मई तक प्रतिदिन रवाना होने वाली गाड़ी नंबर 18248 रीवा बिलासपुर अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
3. इसी तरह गाड़ी नंबर 11265 जबलपुर अंबिकापुर 28 मार्च से लेकर 3 मई तक प्रतिदिन तथा गाड़ी नंबर 11266 अंबिकापुर जबलपुर 28 मार्च से लेकर 4 मई तक प्रतिदिन अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।