30 जून से चलेगी चंदिया-चिरमिरी ट्रेन,देखिये रेलवे द्वारा जारी टाइम टेबल

Contents
बिलासपुर (संवाद)। बहुप्रतीक्षित और आम जनता की सहूलियत के लिए प्रमुख ट्रेन चिरमिरी से चंदिया 30 जून से प्रारंभ हो रही है इसके लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है यह ट्रेन पूर्व में चलाई जा रही चंदिया से चिरमिरी ट्रेन के समय पर ही आएगी और जाएगी।दरअसल आम जनता के लिए प्रमुख रही यह चंदिया चिरमिरी ट्रेन चिरमिरी से चलकर चंदिया तक आती थी और छोटे-छोटे स्टेशनों पर रुककर अपने गंतव्य की ओर जाने वाली यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलती थी। कोरोना कॉल के समय से बंद पड़ी है ट्रेन देश से कोरोना समाप्त होने के बाद भी नहीं चलाई जा रही थी। इस ट्रेन को लेकर लगातार कई सामाजिक संगठन और आम जनता के द्वारा इस बात की मांग की जाती रही है कि ट्रेन का परिचालन पुनः प्रारंभ किया जाए इसके लिए चंदिया नगर में भी एक बड़ा आंदोलन किया गया थालेकिन रेल विभाग के द्वारा बहुत समय तक लोगों की मांग पर विचार नहीं किया गया। लेकिन अब रेल विभाग ने चंदिया से चिरमिरी और चिरमिरी से चंदिया ट्रेन का प्रतिदिन परिचालन प्रारंभ किया है और यह ट्रेन 30 जून से लगातार चलाई जाएगी।
Leave a comment