नई दिल्ली (संवाद)। दुखद खबर नई दिल्ली के राजेंद्र नगर से सामने आई है जहां IAS की कोचिंग कराने वाले एक कोचिंग संस्थान में बारिश का पानी भर गया जिसमें डूबने से तीन छात्रों की दुखद मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे दिल्ली शहर में हड़कंप मचा हुआ है। हादसे की खबर के बाद दिल्ली की मेयर मौके पर पहुंचकर मामले की जांच और कोचिंग संचालित करने वाले संचालक के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए हैं। दिल्ली पुलिस ने कोचिंग संचालक के खिलाफ अपराधिक मामले की एफआईआर दर्ज की है।
New Delhi: कोचिंग सेंटर में बारिश का पानी भरने से 3 छात्रों की डूबने से मौत,IAS की ले रहे थे कोचिंग
दरअसल देश की राजधानी नई दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में संचालित राव IAS कोचिंग संस्थान में दिल्ली में हुई बारिश का पानी बेसमेंट में भरने के कारण कोचिंग के कुछ छात्र पानी में फंस गए जिसमें 3 छात्रों की दुखद मौत हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान प्रारंभ किया इस दौरान नगर निगम की महापौर और स्थानीय विधायक मौके पर मौजूद रही।
New Delhi: कोचिंग सेंटर में बारिश का पानी भरने से 3 छात्रों की डूबने से मौत,IAS की ले रहे थे कोचिंग
दिल्ली पुलिस और रेस्क्यू टीम के द्वारा रेस्क्यू अभियान के दौरान तीन छात्रों के शव बरामद किए हैं। जिसमें श्रेया यादव उम्र 25 वर्ष निवासी अंबेडकर नगर उत्तरप्रदेश, नवीन डॉल्फिन उम्र 28 वर्ष निवासी केरल और तानिया सोनी उम्र 24 वर्ष का शव पुलिस ने बरामद किया है। हादसे में मरने वालों के परिजनों को इसकी सूचना दी जा चुकी है। मौके पर मौजूद रही दिल्ली के मेयर शैली ओबेरॉय ने इस पूरे घटना की जांच के निर्देश दिए हैं वही कोचिंग संचालक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।
New Delhi: कोचिंग सेंटर में बारिश का पानी भरने से 3 छात्रों की डूबने से मौत,IAS की ले रहे थे कोचिंग
powerful engine और Better Mileage के साथ आ रही Yamaha FZ-X की जब्बर bike
बता दे की राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग संस्थान बिल्डिंग के बेसमेंट में ही संचालित रहा है। और बारिश का पानी भी बेसमेंट में भर गया। बताया गया की बिल्डिंग बनाने वाले के द्वारा पानी निकासी का उचित व्यवस्था नहीं बनाई थी जिस कारण बारिश का पानी बेसमेंट में भरा है। इसके अलावा कोचिंग संस्थान और बिल्डिंग बनाने वाले बिल्डर के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है क्योंकि बेसमेंट में कोचिंग संचालित करना कहीं से भी उचित नहीं है।
New Delhi: कोचिंग सेंटर में बारिश का पानी भरने से 3 छात्रों की डूबने से मौत,IAS की ले रहे थे कोचिंग