27 मार्च को शहडोल संसदीय क्षेत्र में रहेगा सियासी पारा हाई,भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज होंगे आमने-सामने

0
326
अनूपपुर (संवाद)। मध्य प्रदेश के शहडोल संसदीय क्षेत्र में कल 27 मार्च को राजनीतिक हलचल तेज होने वाली है। और यह इसलिए हो रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सहित हजारों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ता अनूपपुर पहुंच रहे हैं। वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता भी जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित तमाम बड़े नेता अनूपपुर के दौरे पर रहेंगे।

27 मार्च को शहडोल संसदीय क्षेत्र में रहेगी सियासी हलचल तेज,भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज होंगे आमने-सामने

दरअसल 27 मार्च को शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र भरने का मुख्यालय बनाया गया अनूपपुर जिले के कलेक्ट्रेट में भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत उम्मीदवार सांसद हिमाद्री सिंह नामांकन दाखिल करने वाली हैं इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश शासन में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला मौजूद रहेंगे। इस दौरान पूरे संसदीय क्षेत्र के हजारों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।

27 मार्च को शहडोल संसदीय क्षेत्र में रहेगी सियासी हलचल तेज,भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज होंगे आमने-सामने

वही कांग्रेस पार्टी की तरफ से उम्मीदवार बनाए गए पुष्पराजगढ़ के विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता फुन्देलाल सिंह भी 27 मार्च को ही अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं उनके नामांकन के समय कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार सहित संसदीय क्षेत्र के तमाम कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।

27 मार्च को शहडोल संसदीय क्षेत्र में रहेगी सियासी हलचल तेज,भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज होंगे आमने-सामने

मतलब साफ है कि कल 27 मार्च को शहडोल संसदीय क्षेत्र के नामांकन मुख्यालय अनूपपुर में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज एक साथ होंगे।अनूपपुर में भाजपा कांग्रेस के राजनीतिक दिग्गजो के एकत्रित होने से अनूपपुर की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।स्थानीय राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने अपने दिग्गज नेताओं को तैयारियों में जुटे है।वहीं पूरे से संसदीय क्षेत्र के जिलों के अध्यक्ष और पदाधिकारी भी अपने साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं को लेकर अनूपपुर पहुंचने की तैयारी में लगे है।

27 मार्च को शहडोल संसदीय क्षेत्र में रहेगी सियासी हलचल तेज,भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज होंगे आमने-सामने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here