मोहम्मद शकील, शहडोल (संवाद)। शहडोल जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 25 फरवरी 2022 को दौरा संभावित है। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सारी आवश्यक तैयारियों में जुटा हुआ है,कलेक्टर वंदना वैद्य ने जिले के तमाम अधिकारियों विभाग प्रमुखों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए है।
जिले में शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में आयोजित रोजगार मेला में अपनी सहभागिता निभाने के साथ-साथ यह दिन संभाग भर के नव युवकों-युवतियों के लिए बेहद खास रहने वाला है, इस दिन रोजगार मेला सीएम शिवराज स्वयं उपस्थित होकर जरूरतमंदों को रोजगार उपलब्ध कराएंगे।
618 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन
इसके अलावा जिले के विभिन्न कार्याें एवं भवनों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। शहडोल सिवरेज योजनान्तर्गत नगरपालिका क्षेत्र शहडेाल में मल जल निस्तारण कार्य कुल लागत लगभग 172.62 करोड़, मुख्यमंत्री शहरी नल जल योजना नगर परिषद बुढार लागत लगभग 15.30 करोड, बिरसा मुण्डा शासकीय मेडिकल कॉलेज शहडोल का लोकार्पण लगभग लागत 307 करोड़, शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय शहडोल का लोकार्पण लागत 27. 46 करोड़, कन्या शिक्षा परिषद् बिरौड़ी भवन का लोकार्पण लागत लगभग 30.22 करोड, कन्या शिक्षा परिषद कटकोना भवन का लोकार्पण लागत लगभग 29.65 करोड़, सर्किट हाउस के अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण लागत लगभग 0.99 करोड़ आदि कार्याें का भूमिपूजन एवं लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा जिले में लगभग 617.89 करोड़ रूपये का करेंगे।
बैठक मे अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशु चन्द्र, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर नरेन्द्र सिंह, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग रणजीत सिंह, कार्यपालनय यंत्री पीआईय रामाकंत पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती शालिनी तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 एमएस सागर, जिला आपूर्ति नित्रयं कमलेश टाण्डेकर, डीपीसी मदन त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री पीएचई एबी निगम, उप संचालक कृषि श्री आरपी झारिया, तहसीलदार लवकुश प्रसाद शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।