बजाज को टक्कार देने आयी 2024 Yamaha Fzx , जानिए फीचर्स ?

0
21

हेलो दोस्तों आपका आज किस आर्टिकल में स्वागत है ,स्पोर्ट बाइक सेगमेंट में यामाहा कंपनी का दबदबा कायम रहता है। कंपनी की बाइकें यूं ही नहीं सेल होती है। क्योंकि कंपनी हर बाइक पर लंबे समय तक काम करके इसमें शानदार डिजाइन, पावरफुल इंजन और जमाने के हिसाब से आधुनिक तकनीक वाले फीचर्स देती है।

बजाज को टक्कार देने आयी 2024 Yamaha Fzx , जानिए फीचर्स ?

जब भी यामाहा कंपनी की बाइक राइडर निकलते हैं तो लोग देखते ही रह जाते हैं। कंपनी के पोर्टफोलियो में जबरदस्त बाइक हैं।जिसमें से यामाहा एफजेड एक्स (2024 Yamaha Fzx) खास है जो बाइक प्रेमियों के दिनों पर राज कर रही है।

कहर ढा रही 2024 Yamaha Fzx

यामाहा कंपनी की पोर्टफोलियो में ढेर Bike मौजूद है जो ग्राहकों की तरह पसंद की जाती है। लेकिन यामाहा एफजेड एक्स के मामले में कुछ अलग है। इस बाइक का डिजाइन इतना आकर्षक है। जिसे देखते ही ग्राहक खरीदने का मन बना लेते हैं। बाइक का एग्रेसिव लुक और स्टाइल, मस्कुलर बॉडी देखने में लगती है। जो सड़कों पर बाइक चलाने का अंदाज दोगुना कर देती है। इसमें लगे हेडलैंप और टेल लैंप रात देखने का मजा दो गुना कर देते हैं।

बजाज को टक्कार देने आयी 2024 Yamaha Fzx , जानिए फीचर्स ?

2024 Yamaha Fzx का दमदार इंजन

इस सेगमेंट बात की जाए, तो 2024 Yamaha Fzx में दमदार इंजन लगा है, सड़कों पर तेजी से स्पीड पकड़ लेता है। कंपनी ने बाइक में 149cc का सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन लगाया है, जो 12.2bhp की पावर और 13.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में क्षमता रखता है। राइडर को बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलते है।

ये खास फीचर्स

दिखने में आकर्षक और एग्रेसिव लगने वाली यह बाइक में कंपनी ने फीचर्स के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जिससे रॉयल एनफील्ड जैसी बाइको कढ़ी टक्कर देने में क्षमता रखती है। इसकी सुविधाओं की बात करें तो एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम, डिजिटल ऐस्टीमेशन क्लस्टर, चार्जिंग पोर्ट ,फ्रंट में सिंगल चैनल एबीएस, एलईडी हेडलाइट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला कनेक्ट एप दिया गया है।

ALSO READ नये अवतार में launch हुआ Honda Activa का इलेक्ट्रिक स्कूटर गजब के फीचर्स में

तो वही यामाहा एफजेड एक्स एक 150cc कम्यूटर बाइक है, जिससे इस सेगमेंट में मौजूद Bajaj Pulsar N160, Hero Xtreme 160R और TVS Apache RTR 160 4V से कढ़ा मुकाबला कर रही है। एक बात तय है, कंपनी की यह स्पोर्ट बाइक दिखने में जबरदस्त है। अगर आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसमें आपको राइडर के साथ-साथ सवारी के लिए पहले से ज्यादा आरामदायक सुरक्षित सीट दी गई है।

बजाज को टक्कार देने आयी 2024 Yamaha Fzx , जानिए फीचर्स ?

कंपनी की बाइक देश के सड़कों के लिए एक परफेक्ट बाइक है। जो ऊबड़-खाबड़ जैसी जगह पर एक्सप्लोर करने के लिए मजबूत बाइक हो सकती है। अगर आप को बाइक को खरीदने की चाहत रखते हैं तो यामाहा एफजेडएक्स शानदार डिजाइन वाली पावरफुल इंजन वाली बाइक को खरीद सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here