मजदूरों की जान से खिलवाड़,ठेकेदार की मनमानी से सीवर लाइन के गड्ढे में दबे 2 मजदूर,दोनों की मौत
शहडोल (संवाद)। शहडोल नगर पालिका के अंतर्गत सीवर लाइन के लिए किया जा रहे गड्ढे में लापरवाही और बगैर सुरक्षा के इंतजाम किये ठेकेदार के द्वारा मजदूरों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। नगर पालिका के वार्ड नंबर एक में चल रहे सीवर लाइन के कार्य के दौरान मिट्टी दर रखने से दो मजदूर दब गए। आसपास के लोग और अन्य मजदूर मिट्टी में दबे मजदूरों को निकालने का प्रयास किया गया। लेकिन वह सफल नहीं हो पाए, लगातार मिट्टी के धसकने से खतरा कम होने की वजह बढ़ता जा रहा है। सीवर में दबे दोनों मजदूर कोटमा गांव के निवासी है जिनका नाम मुकेश बैगा उम्र 36 वर्ष और दादू बैगा उम्र 37 वर्ष है। अब जो जानकारी मिल रही है वह यह की मिट्टी में दबाकर दोनों की मौत हो गई है।
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने जेसीबी की मदद से सीवर लाइट के गड्ढे में फंसे मजदूरों को निकालने का काम जारी किया है। वर्तमान समय में लगातार हो रही बारिश के कारण सिविल लाइन की गड्ढे के दौरान मिट्टी धसक रही है। जिस कारण काम कर रहे हैं मजदूर की जान पर खतरा बना हुआ है। गड्ढे में दबे दोनों मजदूरों की मौत हो गई है प्रशासन ने एक का शव बाहर निकाल लिया है और दूसरे की तलाश जारी है।
वही सीवर डिपार्टमेंट और कार्यरत ठेकेदार की मनमानी और उचित सुरक्षा के संसाधन नहीं होने के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं वहीं भारी बारिश के दौरान सिविल लाइन के लिए गड्ढे किए जाने और मिट्टी धसकने का खतरा बढ़ा हुआ है ऐसे में ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है।
हालांकि गड्ढे में फंसे दो मजदूर को निकालने के लिए जेसीबी के माध्यम से मिट्टी हटाई जा रही है। एक मजदूर का शव बाहर निकाल दिया गया है, दूसरे के लिए जेसीबी खुदाई कर रही है। मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन मौजूद है। घटना से आसपास के लोग आक्रोशित हैं उनका मानना है कि एक तो सीवर लाइन ठेकेदार के द्वारा समय रहते सीवर लाइन का काम नहीं किया गया। वहीं भारी बरसात में गहरी नाली खोदना बिल्कुल भी उचित नहीं है।
Leave a comment