Umaria: खनिज के अवैध उत्खनन में 36 वाहनो से 13 लाख 59 हजार 104 रूपये की गई वसूली

0
231
उमरिया (संवाद) । आयुक्त  शहडोल संभाग बी एस जामोद एवं कलेक्टर उमरिया धरणेन्द्र कुमार जैन व्दारा उमरिया जिले में खनिज के अवैध, उत्खनन, परिवहन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। जिस पर उप संचालक खनिज फरहद जहां ने बताया कि उमरिया जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन के 40 प्रकरण कायम किए गए है, जिसमें अवैध उत्खनन के 15 प्रकरण तथा परिवहन के 25 प्रकरण शामिल है ।

Umaria: खनिज के अवैध उत्खनन में 36 वाहनो से 13 लाख 59 हजार 104 रूपये की गई वसूली

निराकरण किए गए प्रकरणों की संख्या 25 है , जिसमें अवैध उत्खनन के 13 प्रकरण तथा अवैध परिवहन के 12 प्रकरण शामिल है।  कार्यवाही के दौरान कुल 36 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 13 लाख 59 हजार 104 रूपये की वसूली की गई है । उन्होने बताया कि अवैध उत्खनन करते हुए 12 वाहन जप्त किए गए है जिसमें दो जेसीबी, पांच डंफर तथा पांच ट्रेक्टर ट्राली शामिल है । इसी तरह अवैध परिवहन के 24 वाहनो को जप्त किया गया है जिसमें 5 डंफर हाईवा, 17 ट्रेक्टर ट्राली तथा दो डग्गी वाहन शामिल है ।

Umaria: खनिज के अवैध उत्खनन में 36 वाहनो से 13 लाख 59 हजार 104 रूपये की गई वसूली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here