उमरिया (संवाद)। पंचायत चुनाव के चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद अब 11 जून से नगरीय निकाय के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।निर्वाचन आयोग के द्वारा जहां नाम निर्देशन पत्र की प्राप्ति और दाखिल करने की प्रक्रिया के साथ प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य दलों के द्वारा वार्डो के प्रत्यासी चयन को लेकर मंथन भी अंतिम दौर पर चल रहा है। भाजपा के द्वारा नगर पालिका उमरिया के निर्धारित 24 वार्डो में जहां प्रभारियों के द्वारा रायशुमारी कर जिताऊ प्रत्यासी पर मंथन हो रहा है। वहीं कांग्रेस के द्वारा भी प्रत्याशियों का चयन और संगठन में तालमेल बनाने का काम तेजी से चल रहा है।
वार्ड नंबर 22 से शनि जैन को प्रत्यासी बनाने उठी मांग,
भाजपा के वार्ड प्रभारियों के द्वारा नगरीय निकाय चुनाव को लेकर वार्ड नंबर 22 में रायशुमारी के लिए पहुंचे थे। जिसमें स्थानीय युवाओं और वार्डवासियों के द्वारा प्रमुख रूप से विपुल जैन उर्फ शनि को भाजपा से उम्मीदवार बनाने की पुरजोर मांग उठाई गई है।
बता दें कि भाजपा संगठन के द्वारा नगरीय निकाय के चुनाव में युवाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी को लेकर प्रयासरत है। वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेयऔर बांधवगढ़ क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह स्वयं युवा होने के कारण उनकी प्राथमिकता जिताऊ और युवा उम्मीदवार पर फोकस ज्यादा होगा।वार्ड नंबर 22 में अन्य प्रत्यासियो की अपेक्षा शनि जैन बेहतर साबित हो सकते है। इस वार्ड के युवाओं का पूरा समर्थन उनके साथ है।
इसके पहले वे उमरिया नगर के प्रतिष्ठित जैन परिवार के सदस्य है,और यह परिवार शुरू से ही भाजपा के साथ रहा है।शनि जैन की मेडिकल दुकान वार्ड नंबर 22 में स्थित है इस कारण उनका पूरा समय सुबह 8 बजे रात 11 बजे तक इसी वार्ड के लोंगो के साथ गुजरता है।
इसके अलावा नगर के वार्ड 15 के निवासियों ने सामूहिक रूप से यह मांग राजनीतिक दलों से की है कि उनके वार्ड का में पार्षद पद का प्रत्यासी उसी वार्ड का निवासी होना चाहिए बाहर या दूसरे वार्ड के निवासी को वे लोग समर्थन नही देंगे।इस बावत बकायदे उन्होंने लिखित रूप में वार्डवासियो के हस्ताक्षर सहित पत्र प्रमुख राजनीतिक दलों को दिया ।
राकेश दर्दवंशी (टार्जन) हो सकते है मजबूत प्रत्यासी
नगर पालिका उमरिया के वार्ड नंबर 15 के निवासी युवा राकेश दर्दवंशी (टार्जन) को भी इस वार्ड से एक मजबूत प्रत्यासी के रूप में देखा जा रहा है।
इसके पहले के नगर पालिका के चुनाव में वे इसी वार्ड से कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में राकेश टार्जन ने कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ दिया था और निर्दलीय के रूप में 150 से ज्यादा वोट हासिल किया था। इसके अलावा समाज में भी उनकी स्वीकार्यता की बात कही जा रही है वही पूरे वार्ड में उनकी सक्रियता बनी रहती है।
इस बार के चुनाव में भी उनकी उम्मीदवारी भाजपा पार्टी से की जा रही है। इस वार्ड में उनकी उम्मीदवारी स्थानीय होने के साथ प्रमुख मानी जा रही है। इसके अलावा इसी वार्ड के निवासी युवा विक्रम सिंह उर्फ विक्की की भी दावेदारी प्रमुख है। वार्ड के युवाओं के बीच इनकी खासी अच्छी पकड़ बताई जा रही है।
वार्ड 14 से विष्णु भारती और वार्ड 12 से उनकी पत्नी कर रही दावेदारी
इस बीच भाजपा नेता विष्णु भारती ने अपनी स्थानीय वार्ड नंबर 14 से दावेदारी कर है। उनके सामाजिक और हाकी खिलाड़ी होने के कारण पूरे वार्ड उनकी पकड़ खासी अच्छी मानी जा रही है। भाजपा संगठन में लगातार वे कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे है।इसके अलावा सामाजिक स्तर भी प्रमुख रहे है।
वहीं उनकी पत्नी श्रीमती गोमती विष्णु भारती ने भी नगर पालिका के वार्ड नंबर 12 से पार्षद पद की दावेदारी की है। श्रीमती गोमती भारती पढ़ी, लिखी होने के साथ उनके मायके और ससुराल पक्ष के लोग काफी समय से भाजपा और आरएसएस से जुड़े रहे है।
भाजपा संगठन सोच विचार कर इन पर भी दांव लगा सकता है।