10 वीं और 12वी में मेरिट में आने वाले छात्रों को कलेक्टर ने किया सम्मानित,कहा-खूब पढ़ो,आगे बढ़ो

Editor in cheif
5 Min Read
Students should study a lot, move ahead, illuminate the name of the district. Education requires more than resources, the need to concentrate and study. I congratulate all the students of the district who have made it to the state and district level merit list and their teachers and parents.
उमरिया (संवाद)। विद्यार्थी खूब पढ़े, आगें बढ़े, जिले का नाम रोशन करें। शिक्षा के लिए संसाधनों से ज्यादा आवश्यकता होती है एकाग्रचित होकर पढ़ाई करनें की। जिले के जिन विद्यार्थियों ने राज्य एवं जिला स्तरीय मेरिट सूची में स्थान बनाया है उन सभी विद्यार्थियों तथा उनके शिक्षकों एवं अभिभावकों को मैं बधाई देता हूं। साथ ही जो विद्यार्थी किन्हीं कारणो से अपेक्षित रिजल्ट नही ला पाए है, उन्हें घबरानें की आवश्यकता नही है , बल्कि आवश्यकता है और अधिक मन लगाकर पढ़ाई करनें की। उक्त आशय के विचार कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा घोषित कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के रिजल्ट में प्रदेश एवं जिले में स्थान रखने वाले मेधावी छात्र छात्राओं के लिए आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। कलेक्टर ने मेधावी छात्रों को पुष्प गुच्छ एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे, जिला जन संपर्क अधिकारी  गजेन्द्र द्विवेदी ,  सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग उदयभान सिंह उइके, मनोज द्विवेदी सहित विद्यार्थियों के परिजन एवं उनके शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अशा0 नव ज्योति अकादमी मानपुर के छात्र रवि कुमार गुप्ता पिता श्याम सुंदर गुप्ता ने कक्षा 12 वीं में संकाय जीव विज्ञान में 500 में से 482 अंक अर्जित कर प्रदेश में छठवां स्थान अर्जित करनें पर कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया।
इसी तरह कक्षा 12 में जिले मे स्थान रखने वाले शा0 बालक उमावि के पप्पू नायक पिता अमरा नायक द्वारा कला संकाय में  500 मे से 456 अंकित अर्जित कर प्रथम स्थान, अशा0 नव ज्योति अकादमी मानपुर द्वारा कला संकाय में रामभुवन यादव पिता राम दास यादव द्वारा 500 मे से 452 अंर्जित कर द्वितीय स्थान, अशा0 सरस्वती उमावि बिरसिंहपुर के विज्ञान संकाय के छात्र रोहन विश्वकर्मा पिता संजय विश्वकर्मा द्वारा 500 में 478 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान, शा0 बालक उमावि पाली के विज्ञान संकाय के छात्र विनय कुमार बंसल पिता राकेश बंसल द्वारा 500 मे से 475 अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान, अशा0 सरस्वती उमावि  बिरसिंहपुर पलाी के शुभम विश्वकर्मा पिता संतोष कुमार विश्वकर्मा द्वारा विज्ञान संकाय में 500 मे से 475 अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान, अशा0 नव ज्योति अकादमी मानपुर के छात्र वाणिज्य संकाय की छात्रा श्रेया देवांगन पिता अरूण देवांगन द्वारा 500 मे से 419 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान , अशा0 नव ज्योति अकादमी मानुपर की विज्ञान संकाय की छात्रा माधवी पयासी पिता रामलोचन पयासी द्वारा 500 मे से 471 अंक अर्जित कर तृतीय स्थान, अशा0 ब्रम्हर्षि बावरा शिक्षा संस्थान उमरिया की  वाणिज्य संकाय की छात्रा शालिनी गुप्ता द्वारा 500 मे से 419 अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान तथा शा0 उमावि पिनौरा की कृषि संकाय के श्रेजल गुप्ता द्वारा 500 मे से 451 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उन्हें कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार कक्षा 10वीं में जिला स्तरीय प्रवीण्य सूची में नाम दर्ज कराने वाले अशा0 नव ज्योति अकादमी स्कूल के छात्र दीपांजुल मिश्रा द्वारा 500 मे से 486 अंक अर्जित कर जिले में प्रथम स्थान, अशा0 नव ज्योति अकादमी मानपुर के छात्र रोहिल कुमार जायसवाल द्वारा 500 मे से 482 अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान, अशा0 सरस्वती उमावि मानपुर के छात्र सत्यम गुप्ता द्वारा 500 मे से 482 अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान, अशा0 सेंट जेवियर हाई स्कूल मानपुर की छात्रा अद्या गुप्ता द्वारा 500 मे से 482 अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान, अशा0 सरस्वती के छात्र आशीष गुप्ता द्वारा 500 मे से 482 अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान तथा नीलाक्षी कुशवाहा अशा0 सेंट जेवियर हाई स्कूल मानपुर द्वारा 500 मे से 480 अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त करनें पर कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *