शहडोल (संवाद)। 27 जून को मौसम विभाग के भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शहडोल दौरा स्थगित होने के बाद अब 1 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी का संभावित दौरा निर्धारित किया गया है इस संबंध में जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने टि्वटर पर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 1 जुलाई को शहडोल जिले के लालपुर और पकरिया गांव के दौरे पर आएंगे।वहीं 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्धारित कार्यक्रम को 1 दिन पूर्व स्थगित करने और कार्यक्रम की पूरी तैयारी होने के बाद शहडोल जिले के कलेक्टर बंदना वैद्य ने ग्रामीणों के साथ भजन और कीर्तन में सम्मिलित हुई है।
Contents
शहडोल (संवाद)। 27 जून को मौसम विभाग के भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शहडोल दौरा स्थगित होने के बाद अब 1 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी का संभावित दौरा निर्धारित किया गया है इस संबंध में जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने टि्वटर पर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 1 जुलाई को शहडोल जिले के लालपुर और पकरिया गांव के दौरे पर आएंगे।वहीं 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्धारित कार्यक्रम को 1 दिन पूर्व स्थगित करने और कार्यक्रम की पूरी तैयारी होने के बाद शहडोल जिले के कलेक्टर बंदना वैद्य ने ग्रामीणों के साथ भजन और कीर्तन में सम्मिलित हुई है।दरअसल 27 जून को रानी दुर्गावती बलिदान दिवस के अवसर पर शहडोल जिले के लालपुर में एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें शिरकत करने देश के संवेदनशील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आना तय हुआ था। लेकिन मौसम के बदले मिजाज और मौसम विभाग के द्वारा 27 जून को भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया था। इसके चलते पीएम नरेंद्र मोदी का 27 जून का दौरा स्थगित कर दिया गया था। वही जिला प्रशासन और सरकार के द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियां भी पूरी कर ली गई थी, लेकिन मौसम के चलते यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था।पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम स्थगित होने की जानकारी स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा उनके ट्विटर हैंडल सहित अन्य प्लेटफार्म में दी गई थी। वहीं उन्होंने यह भी बताया था कि पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम निरस्त नहीं बल्कि स्थगित किया गया है। जैसे ही मौसम साफ होगा उसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय किया जाएगा। अब मुख्यमंत्री के द्वारा उनके ट्विटर से जो जानकारी दी जा रही है वह यह कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल जिले के लालपुर और पकरिया गांव में 1 जुलाई को पहुंच रहे हैं।ईधर 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम स्थगित होने की सूचना के बाद 26 जून की देर शाम शहडोल जिले की कलेक्टर वंदना वैद्य ने पकरिया गॉव में ग्रामीणों के साथ मिलकर भजन और कीर्तन में सम्मिलित हुई है।