उमरिया (संवाद)। जिले के थाना नौरोज़ाबाद अंतर्गत ग्राम धमनी स्थित तिराहा के पास भीषण आग की चपेट से एक हाइवा और एक जेसीबी मशीन जलकर खाक हो गई। घटना मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जेसीबी मशीन को लोड करके हाईवा ट्रक घुलघुली की ओर जा रहा था। जिसके बाद हाइवा ट्रक जैसे ही धमनी तिराहा के पास पहुंचा वैसे ही ऊपर से गुज़र रही हाई टेंशन विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। जिसके बाद देखते ही देखते हाइवा ट्रक और जेसीबी मशीन में भीषण आग लग गई और दोनों धू धूकर जलने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हाई टेंशन तार की वजह से लगी आग इतनी जबरदस्त थी कि हाइवा ट्रक और जेसीबी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए है। इस घटना में फिलहाल किसी जनहानि की खबर नही है। बताया जाता है कि थाना नौरोज़ाबाद से करीब 35 किमी दूर स्थित घटना स्थल पर इस घटना के तुरन्त बाद चालक और क्लीनर हाइवा ट्रक से भागकर अपनी जान बचाई जिससे किसी तरह की जनहानि नही हो सकी है।
भीषण आग से प्रभावित हुआ हाईवा क्रम एमपी 04 एचई 4049 किसी शहपुरा स्थित अनुज कंसट्रकशन की बताई जा रही है।वही जेसीबी तीरथ राज इंटर प्राइजेज कम्पनी शहडोल की बताई जा रही है।इस घटना में हाइवा ड्राइवर सतर्कता और सावधानी बरतता तो हाई टेंशन तार के नीचे से हाइवा ले जाने का निर्णय न लेता और और हादसे को टाला जा सकता था। यह भी पता चला है कि हादसे के बाद चालक घटना के बाद से ही फरार है। भीषण हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और हादसे के कारणों को लेकर तहकीकात में जुट गई है।