त्यौहारों को देखते शहर में फ्लैग-मार्च,सद्भाव से त्यौहार मनाने की अपील
In view of the upcoming festivals in the district, at around 2 pm on Sunday, Additional Director General of Police Shahdol Zone DC Sagar conducted a flag-march with Lav-Lashkar in the city, and took stock of the preparations.
The flag march reached the traffic police station from the main square Gandhi Chowk via various major roads, residential areas of the city. I have lit extinguished diyas, today there is a strong storm that is shaking” and said that there is peace as usual in the area, all religious festivals will be celebrated with gaiety.
The flag march reached the traffic police station from the main square Gandhi Chowk via various major roads, residential areas of the city. I have lit extinguished diyas, today there is a strong storm that is shaking” and said that there is peace as usual in the area, all religious festivals will be celebrated with gaiety.
उमरिया (संवाद)। जिले में आगामी त्यौहारों को देखते हुए रविवार की दोपहर करीब 2 बजे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डीसी सागर ने शहर में लाव-लश्कर के साथ फ्लैग-मार्च किया,और तैयारियों का जायज़ा लिया,इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव,एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा,एड एसपी रेखा सिंह,एसडीओपी आरएस पांडेय,थाना प्रभारी सुंदरेश सिंह सहित पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे है,इस मौके पर फ्लैग मार्च मुख्य चौराहा गांधी चौक से शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों,रहवासी क्षेत्रो से होते हुए यातायात थाना पहुंचे।इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री सागर ने सर्वप्रथम जवानों के हौसला अफजाई के लिए शायरी कही “हर चुनोती से दो हाथ मैंने किये,आंधियों में जलाए है बुझते दिए,आज झकझोरता तेज़ तूफान है” और कहा कि क्षेत्र में हमेशा की तरह शांति है,सभी धार्मिक त्यौहार हर्षोल्लास से मनाए जाएंगे।

हमारे जवान उत्साह से लबरेज़ है,कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी डयूटी में तैनात है,उन्होंने कहा कि ये फ्लैग मार्ग एक विनम्र संदेश है कि हम सभी को त्यौहारों को सद्भाव और अमन के साथ मनाना है।इस मौके पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सबसे पहले एडीजीपी श्री सागर का आभार व्यक्त किया जो उन्होंने शहडोल से इधर आकर तैयारियों का जायज़ा लिया और फ्लैग मार्च में हिस्सा लिया,उन्होंने कहा कि त्यौहार सद्भाव पूर्ण मनाये जाए इसके लिए पुलिस जवान पूरी तरह तैयार है,असमाजिक तत्व कुछ भी करना चाहे तो मुमकिन नही है,बल्कि उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।एसपी प्रमोद कुमार ने मीडिया के माध्यम से जिले वासियों को आश्वस्त किया कि सभी त्यौहार सद्भाव से मनाए जाएंगे,वही उन्होंने कहा कि एडीजीपी श्री सागर के निर्देशन में जिले में त्यौहारों पर बेहतर व्यवस्था रखी जायेगी।

बता दे कि आगामी 3 मई मंगलवार को चांद दिखने के बाद सम्भवतः ईद मनाई जानी है,वही अक्षय तृतीया एवम भगवान परशुराम जयंती भी हर्षोल्लास से मनाई जानी है।जिले में मजहबी त्यौहारों के मनाने का तरीका गंगा जमुनी तहजीब से जुड़ा है,इन त्यौहारों में अक्सर सभी समाज के लोग एक जुटता से त्यौहारों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है,और एक दूसरे का सहयोग करते है,बावजूद जिला प्रशासन एवम पुलिस प्रशासन सजग है,और त्यौहारों को सद्भाव से मनाने अपील कर रहे है।