उमरिया (संवाद)। उमरिया शहर के निवासी प्रसिद्ध कारोबारी लक्ष्मी प्रकाश अग्रवाल पिता दुर्गा प्रसाद रूंगटा की मृत्यु हो गई है।बताया जाता है कि गुरुवार की देर रात निगहरी स्थित प्रतिष्ठान को बंद करके अपनी स्कूटी क्रम एमपी 45-4414 से वापस आ रहे थे,तभी ग्राम अतरिया के करींब सड़क हादसे का शिकार हुए है,इस घटना में उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई है।इस मामले में खास बात यह है कि दुर्घटना के क़ई घण्टे बाद किसी मुसाफिर के द्वारा हादसे की जानकारी मिली,जिसके बाद रात करीब डेढ़ बजे मौके पर 108 और पुलिस टीम पहुंची,जिसके बाद हादसे की जानकारी मिल सकी है।घटना किन कारणों से हुई,और किन परिस्थितियों में उनकी मौत हुई फिलहाल इसका पता नही चल सका हैैं।
हालांकि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम आदि की कार्यवाही कर रही है।इस घटना के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है,वही स्थानीय कारोबारी भी इस घटना से शोक संतप्त है।विदित हो कि मृत कारोबारी का ग्राम निगहरी में अनाज खरीदी-बिक्री का कारोबार रहा है,कयास लगाया जा रहा है कि घटना से पूर्व दुकान बंद करके वापस अपने घर मुख्यालय आ रहे थे,तभी हादसे का शिकार हुए है।