सड़क हादसा: बस पलटने से 18 लोग घायल 2 गंभीर,लखनऊ से बिलासपुर जा रही थी बस

Editor in cheif
3 Min Read

उमरिया (संवाद)। जिले के उमरिया से शहपुरा मार्ग पर निगहरी के पास देर रात  साढ़े 3 बजे के करीब  एक बस हादसे का शिकार हो गई।  बस लखनऊ (यूपी) से बिलासपुर (छग) जा रही थी। अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई हादसे के दौरान बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे बस पलटने से बस में सवार लगभग 18 लोग घायल हो गए जिसमे 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।जानकारी के बाद मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस घायलों को उमरिया जिला चिकित्सालय लाकर इलाज कराया जा रहा है।

घटना और घायलों की  जानकारी लेने एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा ने जिला अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों से मुलाकात की और कुशलक्षेम जाना है।इस मामले में थाना प्रभारी सुंदरेश सिंह ने बताया कि लखनऊ उत्तर प्रदेश से बिलासपुर छत्तीसगढ़ जाने वाली पुष्पराज बस क्रमांक सीजी 10 -ए एस 44 83 उमरिया कोतवाली अंतर्गत ग्राम निगहरी के आगे मनु ढाबा के पास सुबह 3:30 बजे बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी, जिसमें करीब 40 -45 व्यक्ति सवार थे, जिसकी सूचना हंड्रेड डायल के माध्यम से मिलने पर थाना प्रभारी कोतवाली अपने स्टॉप के साथ तत्काल मौके से घटनास्थल पहुंचकर बस के अंदर फंसे घायलों को निकाल कर हंड्रेड डायल एवं 108 एंबुलेंस के माध्यम से तत्काल जिला अस्पताल उमरिया में इलाज हेतु भर्ती कराया गया।

इस दर्दनाक हादसे में 4 वर्षीय मासूम बेटी भूमिका पिता मनीष साहू उम्र 4 वर्ष एवम उसकी मां नीतू पति मनीष साहू उम्र 25 वर्ष निवासी कवर्धा के अलावा 15 वर्षीय तुलसी पिता दिलीप कुमार एवम बेटी बनिता पिता बसंत राय उम्र 18 वर्ष निवासी बिलासपुर के घायल होने की खबर है,वही मासूम बच्चो एवम महिलाओं के अलावा सुजीत पिता मयखान सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी (एटा)उत्तरप्रदेश,दिलीप कुमार पिता परधनिया उम्र 38 वर्ष निवासी कवर्धा,नरेंद्र पिता दयाशंकर शुक्ल उम्र 42 वर्ष निवासी प्रयागराज,जीवन पिता मंगनी पटेल निवासी छत्तीसगढ़,घनश्याम पटेल,दरसराम पिता तेजराम निवासी सीपत (बिलासपुर),दीपक पिता दुखु राम उम्र 20 वर्ष निवासी उड़ीसा, राजेश पिता कमला प्रसाद उम्र 32 निवासी खोह,हलधर पिता दासरती पटेल उम्र 62 वर्ष निवासी खरसिया (रायगढ़),,प्रमोद कुमार पिता टीका राम उम्र 32 वर्ष निवासी घटगांव भी बस दुर्घटना में घायल बताए जा रहे है।घटना किन कारणों से घटित हुई है,फिलहाल साफ नही है,हालांकि इस दुर्घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को देने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।इस हादसे में अधिकांश घायल दूसरे प्रदेश के बताए जा रहे है,जिन कारणों से उनकी मदद के लिए प्रशासन सक्रिय है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *