शहडोल (संवाद)। स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार में शामिल दो भाजपा नेताओं को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। बीते दिनों शहडोल के 2 स्पा सेंटर और एक बुढार के स्पा सेंटर में पुलिस के द्वारा छापामार कार्यवाही की गई थी। जिसमें कई युवती और युवक आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए थे कार्यवाही के दौरान पकड़े गए युवक और युवतियों के अलावा दो भाजपा युवा मोर्चा के नेता के द्वारा इस अवैध कार्य को अंजाम देना पाया गया था। जिसके बाद पुलिस ने इन पर भी आपराधिक मामला दर्ज किया था।
शहडोल जिले के जिला मुख्यालय और बुढार में पुलिस को मिली जानकारी के बाद छापामार कार्यवाही की गई थी जिसमें शहडोल के 2 स्पा सेंटर और बुढ़ार स्थित स्पा सेंटर में कार्यवाही के दौरान दो दर्जन से ज्यादा युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई थी इन स्पा सेंटर ओं में मसाज के आड़ में देह व्यापार को संचालित किया जा रहा था इसके संचालन में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश गौतम और अनूपपुर नगर मंडल महामंत्री आकाश तिवारी का नाम सामने आया था पुलिस के द्वारा पकड़े गए युवक-युवतियो के साथ इन दोनों नेताओं पर भी धारा 370, 3,4,5,6 अनैतिक व्यापर अधिनियम 1956 के तहत हुआ था मामला दर्ज किया गया था।
इसी के चलते भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता दिखाया है।भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेश गौतम व भाजपा युवा मोर्चा अनूपपुर मंडल महामंत्री आकाश तिवारी को पार्टी ने प्राथिमक सदस्यता से किया निष्काषित कर दिया है।