सोहागपुर पुलिस ने अवैध खनिज (कोयला) का परिवहन करते 407 को किया जप्त

0
552
मोहम्मद शकील शहडोल। थाना सोहागपुर क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 01-02-2022 को कस्बा भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि डालाघाट से अवैध खनिज कोयला लोड कर बिक्री करने हेतु पोंगरी तरफ ले जा रहा है । जिस पर सोहागपुर पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दिया गया । तो नवलपुर के पास एक लाल नीले रंग की 407 क्रमांक सी.जी 12 एटी 7554 मय कोयला लोड मिला जिसे रुकवाकर वाहन चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शिवलाल बैगा पिता श्यामलाल बैगा निवासी बरूका का एवं साथ वाले दोनों व्यक्तियों का नाम पप्पू यादव उर्फ पवन यादव पिता लाला यादव निवासी धनगंवा, मन्ना नायक पिता कालू नायक निवासी बरुका थाना सोहागपुर का होना बताया। आरोपी चालक से वाहन एवं कोयला परिवहन संबंधी कागजात मंगने पर उसने कोई वैध दस्तावेज ना होना बताया। चालक ने बताया कि वह राजू महाराज निवासी नवलपुर के कहने पर अवैध कोयले का परिवहन कर रहा है । जिस पर सोहागपुर पुलिस द्वारा डग्गी क्रमांक सी.जी 12 एटी 7554 मय कोयला लोड जप्त कर थाना परिसर सुरक्षार्थ खड़ा किया गया सभी आरोपियों के विरुद्ध भादवि एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सोहागपुर निरीक्षक योगेंद्र सिंह परिहार के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक लवकेश शुक्ला, आरक्षक हीरा महरा, गजरूप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here