शहडोल (संवाद)। समीपी जिला सीधी में भाजपा विधायक के खिलाफ खबरें चलाने पर सीधी पुलिस के द्वारा सीधी जिले के खबर संदेश 24 न्यूज़ के संवाददाता (यूटूबर) कनिष्क तिवारी के साथ किए गए दुर्व्यवहार और गैर कानूनी रूप से शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना दिए जाने तथा अर्धनग्न हालत में फोटो वायरल किए जाने के विरोध में शहडोल प्रेस क्लब अध्यक्ष संजीव निगम के नेतृत्व में शहडोल प्रेस क्लब के सभी सम्मानित पदाधिकारियों सदस्यों के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर श्रीमती वंदना वैध को सौंपा गया है। जिसमें संबंधित पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों और उनसे जुड़े नेताओं के ऊपर कठोरतम कार्यवाही करने की मांग की गई है।
ज्ञात हो कि पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह ने तत्काल ही पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया था कि संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल निलंबित किया जाए जिसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी एवं दो आरक्षको को निलंबित कर दिया गया है। परंतु इस घटना में अप्रत्यक्ष रूप से शामिल भाजपा नेता पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिसको लेकर प्रदेशभर में पत्रकारों में काफी रोष व्याप्त है।