शहडोल (संवाद)। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का 3 अप्रैल को संभावित अमरकंटक कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए शहडोल संभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा, एडीजीपी डीसी सागर तथा कलेक्टर आशीष वशिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार के द्वारा तैयारियों का जायजा लिया गया तथा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 अप्रैल को ब्यौहारी पहुंचने वाले है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 अप्रैल 2023 को शहडोल जिले के ब्यौहारी में आयोजित तेंदूपत्ता लाभांश वितरण एवं पैसा एक्ट कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसकी तैयारियों के संबंध में कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा, विधायक शरद कोल, एडीजी डीसी सागर, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने सभा स्थल और हेलीपैड का निरीक्षण किया। साथ ही तैयारियों का जायजा लिया है।सीएम के ब्यौहारी आगमन पर जहां वह तेंदूपत्ता लाभांश का वितरण करेंगे वही क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणा करने की उम्मीद जताई जा रही है।