शहडोल (संवाद)। रानी दुर्गावती बलिदान दिवस के कार्यक्रम में 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल जिले के लालपुर पहुंच रहे हैं उनके आगमन की तैयारियों का जायजा लेने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 जून को शहडोल के दौरे पर रहेंगे जहां वह पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेंगे। इधर शहडोल संभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा एडीजी डीसी सागर कलेक्टर वंदना बैग सहित पूरे संभाग का प्रशासनिक अमला पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारियों में जुटा है।

जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 25 जून को दोपहर 12:05 बजे भोपाल एयरपोर्ट से वायुयान द्वारा प्रस्थान कर 12:40 बजे डुबना एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री 12:45 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 1:25 बजे शहडोल हेलीपैड पहुंचकर 27 जून को आयोजित रानी दुर्गावती बलिदान दिवस के कार्यक्रम में पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेंगे एवं इनके बाद स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर 3:30 बजे हेलीपैड शहडोल से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर शाम 4:10 बजे डूबना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री डुमना एयरपोर्ट जबलपुर से शाम 4:15 बजे वायुयान से प्रस्थान कर शाम 4:50 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
इधर कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने आज 27 जून 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहडोल जिले के ग्राम पंचायत लालपुर एवं ग्राम पंचायत पकरिया में प्रस्तावित कार्यक्रम तैयारियों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को तेजी से तैयारियां पूर्ण करने निर्देश दिये। कमिश्नर ने लालपुर में सभा स्थल, हैलीपेड एवं पार्किंग व्यवस्था का मुआयना किया तथा सभा स्थल में पेयजल व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, बैठक व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली।
कमिश्नर ने ग्राम पंचायत पकरिया पहुंचकर मौके पर ही तैयारियों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को तेजी से तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने कमिश्नर को तैयारियों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की तथा की गई तैयारियों की जानकारी दी। इस दौरान एडीजी श्री डीसी सागर, पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक, अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा एवं सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।