सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत भरौला एवं लोढ़ा का किया निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश

Editor in cheif
3 Min Read
उमरिया (संवाद)। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी द्वारा ग्राम पंचायत भवन भरौला एवं लोढ़ा का निरीक्षण किया गया। भरौला के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों और महिला स्व सहायता समूह सदस्यों के साथ  ग्राम पंचायत में चल रही शासकीय योजनाओं की जानकारी, ग्रामीणजनों से उचित मूल्य दूकान में राशन की उपलब्धता, पेंसन योजना का लाभ, स्कूल ,आंगनवाड़ी, मनरेगा योजना के कार्याे के बारे में जानकारी ली गई। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के अपूर्ण कार्याे को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश सचिव को दिए ।
सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि अभ्युदय योजना में ग्राम पंचायत भरौला को लिया गया इसमें सभी शासकीय विभाग अपनी योजनाओं को प्राथमिकता से लागू करके मॉडल ग्राम बनायेगे जिसमे सभी की सहभागिता अनिवार्य होंगी। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत प्रत्येक घर से सूखा और गिला कचरा का संग्रहण किया जाएगा और उसे कचरा संग्रहण केंद्र में जैविक और अजैविक कचरे में विभक्त करके उपयोग किया जावेगा।कचरा को कंचन बनाने का कार्य किया जाना है।पानी निकासी के लिए पक्की नाली, ग्रे वाटर मैनेजमेंट, सोख पिट, नाडेप आदि का निर्माण करके ग्राम को स्वच्छ और स्वस्थ रखना है।
सीईओ जिला पंचायत ने समूह की महिलाओं को आर्थिक गतिविधियों वाश उत्पाद(साबुन निर्माण, वाशिंग पावडर, फिनायल,टॉयलेट क्लीनर) अगरबत्ती निर्माण, मशरूम उत्पादन, दोना पत्तल निर्माण, आचार-पापड़, ब्यवसायिक सब्जी उत्पादन, फलदार बृक्षारोपण, मुर्गी पालन ,बकरी पालन आदि कार्याे को अपनाकर आय-आर्जन कर सकते है।क्षेत्र भ्रमण के दौरान समूह सदस्य की पोषण वाटिका का भी निरीक्षण किया गया और बहुफसलीय खेती को करने का सुझाव दिया गया। ग्राम भरौला में बेडहा टोला में पुष्कर धरोहर योजना अंतर्गत तालाब जीर्णाेद्धार कार्य का निरीक्षण किया गया तकनीकी अमले को समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिए गए। इसी तालाब के ऊपर स्थित एक अन्य तालाब केजीर्णाेद्धार  निर्माण स्थल का अवलोकन किया गया एक दूसरे से लिंक करके जल को अधिक संग्रहण करने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए।
सीईओ जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत लोढ़ा में पुष्कर धरोहर योजना अंतर्गत तलैया तालाब के जीर्णाेद्धार कार्य का निरीक्षण किया सचिव को जनभागीदारी से कार्य को पूर्ण कराने और तालाब की मेड़ पर दीनानाथ और स्टाइलो घास की स्लिप लगाने के निर्देश दिए गए जिससे तालाब की मेड़ का कटाव रुकेगा और जानवरों को चारा भी मिल सकेगा। तालाब के पास हैंड पंप पानी का नाली में भराव होने के कारण कीचङ था सचिव को रिचार्ज पिट तैयार करने हेतु आदेशित किया गया। वंशी नाला में अमृत सरोवर योजना अंतर्गत नवीन तालाब निर्माण का स्थल निरीक्षण किया गया तकनीकी अमले को वाटर टेबल और  मापदंड के आधार पर परीक्षण करने के निर्देश दिये गए।भ्रमण के दौरान करकेली ए ई श्री शर्मा, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम, अनुपम त्रिपाठी , उपयंत्री, सरपंच औए सचिव भी उपस्थित रहे।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *