सिरफिरे ने नायब तहसीलदार का फोड़ा सिर,तोड़ा हाथ,गंभीर रूप से घायल तहसीलदार अस्पताल में भर्ती

Editor in cheif
2 Min Read
अलीराजपुर (संवाद)। मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है।जिसमे एक सिरफिरे आदमी ने नायाब तहसीलदार को डंडो से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। हमले में नयाब तहसीलदार का सिर फुट गया वहीं एक हाथ भी फैक्चर जिसमे प्लास्टर चढ़ाया गया।गंभीर रूप घायल तहसीलदार को स्टाप ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। हालांकि पुलिस ने हमलावर को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल अलीराजपुर जिले के सोंडवा तहसील कार्यालय में एक आरोपी व्यक्ति ने आफिस में काम कर रहे नायाब तहसीलदार संतोष रत्नाकर के ऊपर लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया गया कि जिले के छतकला गॉव का निवासी नरेंद्र चोंगड तहसील कार्यालय पहुंचा और भूमि के नामांतरण करने की बात को बहस करने लगा। लेकिन बाद विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी नरेंद्र ने अचानक अपने रखे डंडे से नायाब तहसीलदार संतोष रत्नाकर पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें संतोष रत्नाकर को गंभीर चोटे आई है। उनके सिर में चोट और हाथ फैक्चर होना बताया जा रहा है।तहसील स्टाप की मदद से उन्हें जिला चिकित्सालय भर्ती कराकर उपचार किया जा रहा है। हालांकि पुलिस सक्रियता दिखाते हुए हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।
Photo source  : lalluram
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *