साफ झलकती है संजीदगी,कमिश्नर राजीव शर्मा ने बड़े इत्मिनान से सुनी लोंगों की समस्याएं,दिए त्वरित निराकरण के निर्देश

Editor in cheif
5 Min Read
This is Rajeev Sharma, commissioner of Shahdol division, he listens to the problems and problems of people coming from far flung rural areas with great sincerity and leisure. On every Tuesday, Commissioner Rajiv Sharma listens to the problems of the people sitting on the chair with great leisure and directs the officers-employees concerned to get them resolved as per the rules. The trick is also asked. Apart from public hearing people can also meet him at any time.
शहडोल (संवाद)।
ये है शहडोल संभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा है,इनके पास दूर दराज के ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोंगो की समस्या,परेशानी को ये बड़ी संजीदगी और इत्मिनान से सुनते है। प्रत्येक मंगलवार को कमिश्नर राजीव शर्मा लोंगो को बड़े इत्मिनान से कुर्सी पर बैठाकर उनकी समस्याएं सुनते है और उसका नियमानुसार त्वरित निराकरण कराने संबंधित अधिकारी-कर्मचारी को निर्देशित करते है।इसके अलावा वे लोंगो से उनकी समस्या सुनने के अलावा उनका और उनके क्षेत्र का हाल-चाल भी पूंछते है। जनसुनवाई के अलावा भी लोग कभी भी उनसे मिल सकते है।
कमिश्नर कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में आज जिले के सोहागपुर जनपद पंचायत के ग्राम धमनीकला पंचायत के सरपंच एवं उप सरपंच ने आवेदन देकर बताया कि गांव के स्कूल की भूमि में भाईया लाल बैगरहा ने अतिक्रमण कर  रखा है जिस कारण वहां पर खेल मैदान भी नही बचा है उनके आवेदन को कमिश्नर ने तहसीलदार सोहागपुर की ओर भेजकर जांच कराने  एवं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम पंचायत साबो के ग्रामवासियों ने सामूहिक रूप से आवेदन देकर कमिश्नर को बताया कि यात्री प्रतिक्षालय के पास शराब दुकान खोली गई है जहा  दिन-रात महिलाओं, जन सामान्य आदि का आना जाना बना रहता है, शराब दुकान से शराब लेकर यात्री प्रतिक्षालय में  पी जाती है जिससे  लोंगो को  कठिनाईयां होती है और भविष्य में किसी भी प्रकार घटना घटने से  अनदेखा नही किया जा सकता  है। अतः उक्त शराब दुकान को अन्यत्र हटाई जाए।
इसी तरह अनूपपुर के सहकारिता निरीक्षक आरएम सोनी ने आवेदन देकर बताया कि विगत 2 वर्ष से अधिक मेरी विभागीय जांच अपर कलेक्टर अनूपपुर के यहां से प्रतिवेदन नही  आने पर लंबित है मै जुलाई 2022 में सेवा निवृत्त हो जाऊगा जिससे मेरा पेंशन प्रकरण लटक जाएगा।  अतः  विभागीय जाच का प्रकरण शीघ्र निराकरण किया जाए। इस पर कमिश्नर ने  उपायुक्त से दूरभाष पर  निर्देश दिलवाते हुए तत्काल प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए। इसी तरह तहसील गोहपारू के ग्राम देवरी निवासी जगन्नाथ बैगा सहित अन्य लोगों  ने  आवेदन देकर बताया कि  हम लोंगो की भूमि का सीमाकंन चार वर्ष से लंबित है राजस्व निरीक्षक द्वारा सीमाकंन नही करने एवं हीलाहवाली करने के कारण हम लोग परेशान है।
कमिश्नर ने तहसीलदार गोहपारू को तत्काल सीमाकंन कराकर प्रकरण का निराकरण कराने  के निर्देश दिए। ग्राम पोस्ट नवागांव के  देवीदीन साहू ने आवेदन में बताया कि  मेरी माता के नाम किसी भी प्रकार का कोई ऋण नही लिया गया कि परन्तु सेवा सहकारी समिति पलसउ के प्रबंधक द्वारा  मेरे खाते से राशि आहरित कर ली गई। इसी के साथ ही  हार्षित कुमार द्विवेदी ग्राम गरफादिया पोस्ट बेम्हौरी ने आवेदन देकर बताया कि बिना ग्राम सभा के और ग्रामवासियों के बिना सूचना के सचिव तुलसीदास सिंह द्वारा वार्डाें का परिसीमन कर लिया  गया है। उक्त आवेदनों को कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों की ओर भेजकर त्वरित निराकरण कराने के निर्देश दिए है। जनसुनवाई कार्यक्रम में इसी प्रकार अन्य ग्रामों से दूर-दराज के लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं के आवेदन दिए जिनके आवेदनों एवं उनके मौखिक बताए गए समस्याओं को कमिश्नर ने संजीद्गी के साथ सुनते हुए उनके निराकरण कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश, उपायुक्त राजस्व श्रीमती मनीषा सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *