
सरपंच के विजय जुलूस के दौरान हादसा, एक की मौत 15 घायल

उमरिया (संवाद)। जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम धनवाही में सरपंच निर्वाचित होने के बाद विजय जुलूस निकाले जाने के दौरान ग्राम पंचायत का सम्मिलित गांव लगवानी के पास हादसा हो गया। जिसमें ट्रैक्टर पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं सरपंच सहित लगभग 15 ग्रामीण घायल हो गए। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उन सभी का इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक कल 25 जून को हुए प्रथम चरण के पंचायत चुनाव में ग्राम धनवाही में रवि कोल नामक सरपंच प्रत्याशी की जीत हुई थी। चूंकि कल मतगणना में देर रात्रि हो जाने के कारण लगभग सभी जगहों पर विजय जुलूस आज निकाला जा रहा है। धनवाही ग्राम में भी आज सरपंच का विजय जुलूस निकाला गया। ग्राम धनवाही के बाद जुलूस सम्मिलित ग्राम लगवारी जा रहा था तभी मोड में अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें ट्रेक्टर सवार व्यक्ति नन्हू कोल की मौत घटना स्थल पर हो गई। वहीं सरपंच सहित 15 लोग घायल हुए हैं, सभी घायलों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है जिसके बाद उन सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।

शांतिपूर्ण निकालें विजयी जुलूस
बीते दिन संपन्न हुए पंचायत चुनाव में पंच और सरपंच की जीत के बाद सभी गांवो में विजय जुलूस निकाला जा रहा है। लेकिन जुलूस जितना शांतिपूर्ण रहेगा उतना ही सभी के लिए अच्छा होगाम अति उत्साह और नशा करने के दौरान जुलूस निकालने से हादसे और विवाद होने की आशंका बढ़ जाती है। और जबरन की परेशानी खड़ी हो जाती है। इसलिए सभी को यह बात ध्यान में रखनी चाहिए।
Leave a comment