CMO Ravi Karan Tripathi posted in
Dhanpuri municipality of the district
is looking heavy on everyone, whether
it is the leader of the ruling party
of the district, the district administration
or the employees working in the municipality.
Huh. The employees posted in the municipality
have become so fed up with in-charge CMO
Ravikaran Tripathi that now they have to adopt
the path of agitation from the day of Labor Day.
सब पर भारी,सीएमओ रवि करण त्रिपाठी,मजदूर दिवस के दिन मजदूरों का संघर्ष

महबूब भाई, शहडोल/धनपुरी (संवाद)।
जिले के धनपुरी नगरपालिका में पदस्थ सीएमओ रवि करण त्रिपाठी सब पर भारी नजर आ रहे हैं, फिर चाहे वह जिले के सत्ताधारी दल के नेता हो, जिला प्रशासन हो या फिर नगर पालिका में काम करने वाले कर्मचारी हो सभी पर वह अपनी मनमर्जी करते नजर आते हैं। प्रभारी सीएमओ रविकरण त्रिपाठी से नगरपालिका में पदस्थ कर्मचारी इतने तंग हो चुके हैं कि अब उन्हें मजदूर दिवस के दिन से आंदोलन की राह अपनाना पड़ रहा है।
नगर पालिका में पदस्थ कर्मचारियों ने आयुक्त शहडोल संभाग के नाम ज्ञापन सौंपकर रवि करण त्रिपाठी को हटाए जाने के लिए विभिन्न मांगों के साथ आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।
कर्मचारियों द्वारा की गई मांग में बताया गया कि
– धनपुरी नगर पालिका में पदस्थ प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी रवि करण त्रिपाठी के द्वारा सफाई कर्मचारियों के साथ हमेशा गाली गलौज की जाती है, जातिगत शब्दों का प्रयोग किया जाता है एवं आवाज उठाने पर काम से निकालने की धमकी दी जाती है।
– ड्राइवर, सफाई कर्मचारी से लेकर अनुकंपा नियुक्ति एवं मस्टर कर्मचारियों तक की भर्ती में भारत सिंह जो कि मूलतः चपरासी है, एवं रवि करण त्रिपाठी का सबसे खास आदमी है, के माध्यम से पैसों का लेनदेन किया जाता है।
– बिना पैसे दिए कोई काम नहीं होता है, ऐसे कितने सफाई कर्मचारी तो रवि करण त्रिपाठी की प्रताड़ना से थक हार कर दुनिया से ही रुखसत हो गए।
-धनपुरी नगरपालिका ठेकेदारों, दलालों का अड्डा बन चुका है, जो भी आवाज उठाता है उसे मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान किया जाता है।
– जरूरत से ज्यादा सफाई कर्मचारियों का पैसा लेकर और नेताओं को खुश करने के लिए भर्ती किया गया है। कुछ को तो सिर्फ फोटो खींचने के लिए रखा गया है।
-कई कर्मचारियों तो वर्षों से नेताओं और अधिकारियों के घर पर काम कर रहे हैं, जिनका वेतन नगरपालिका से भुकतान किया जाता है।
– मेट की भर्ती में भी जमकर पैसे का लेनदेन किया गया है।
बता दें कि इसके पहले धनपुरी नगरपालिका सीएमओ और नवगठित नगर परिषद बकहो के प्रभारी रवि करण त्रिपाठी के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार भर्ती घोटाला और आम जनता के पैसों की लूट के खिलाफ धरना दे रहे थे। इसके लिए वे इसके पहले कई बार यहां से लेकर भोपाल तक जांच कराने और कार्यवाही करने की शिकायत कर चुके हैं। लेकिन जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तब वे अनशन के लिए मजबूर हो गए।वहीं सीएमओ रविकरण के बारे में कहा जाता है कि वह स्थानीय स्तर से लेकर राजधानी भोपाल तक अच्छी पैठ रखते हैं, फिर चाहे वह प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी हों या फिर राजनेता सभी में अपनी पैठ जमाए हुए हैं। और कार्यवाही ना होने का एक मुख्य कारण यह भी है कि वे समय-समय पर सभी को खुश भी करते रहते हैं।
बहरहाल प्रभारी सीएमओ रविकरण त्रिपाठी की कारगुजारियों और भ्रस्टाचार पर जिला प्रशासन क्या रुख अख्तियार करता है और आमरण अनशन कर रहे कर्मचारियों को न्याय कब तक मिल पाता है यह देखना बाकी है।
Leave a comment