सनकी प्रेमी से बात नही करने पर प्रेमिका को मिली भयानक सजा,परिजनों को कंकाल में मिली युवती,घटना जानकर खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे

Editor in cheif
5 Min Read
हीरा विश्वकर्मा,कटनी (संवाद)। 
कटनी जिले के कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा के द्वारा अपने सनकी प्रेमी से डेढ़ महीने से बात नहीं करने के कारण उसे भयानक सजा मिली है। इधर सनकी प्रेमी के मन में उसकी प्रेमिका छात्रा के द्वारा डेढ़ महीने से उससे बात नहीं करने और नहीं मिलने की वजह वह प्रेमिका को दगाबाज समझने लगा, उसे लगा की उसकी प्रेमिका अब और किसी दूसरे लड़के से बात करने लगी है। जिससे वह अपनी प्रेमिका को सबक सिखाने एक भयानक प्लान बना लिया। मौका पाते ही वह प्रेमिका से कॉलेज जाने के बीच रास्ते में मिला और कोई जरूरी वजह बताकर उसे अपने साथ खरखारी ग्राम के आगे खतरनाक जंगल में ले गया। आगे की भयानक कहानी के लिए आपको आगे पढ़ना जरूरी है।

Contents
हीरा विश्वकर्मा,कटनी (संवाद)। कटनी जिले के कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा के द्वारा अपने सनकी प्रेमी से डेढ़ महीने से बात नहीं करने के कारण उसे भयानक सजा मिली है। इधर सनकी प्रेमी के मन में उसकी प्रेमिका छात्रा के द्वारा डेढ़ महीने से उससे बात नहीं करने और नहीं मिलने की वजह वह प्रेमिका को दगाबाज समझने लगा, उसे लगा की उसकी प्रेमिका अब और किसी दूसरे लड़के से बात करने लगी है। जिससे वह अपनी प्रेमिका को सबक सिखाने एक भयानक प्लान बना लिया। मौका पाते ही वह प्रेमिका से कॉलेज जाने के बीच रास्ते में मिला और कोई जरूरी वजह बताकर उसे अपने साथ खरखारी ग्राम के आगे खतरनाक जंगल में ले गया। आगे की भयानक कहानी के लिए आपको आगे पढ़ना जरूरी है।दरअसल कटनी जिले के बड़वारा थाना अंतर्गत ग्राम नैगवा निवासी युवती अंजना सिंह ठाकुर कटनी के हॉस्टल में रहकर कॉलेज की पढ़ाई करती थी बीते 12 जून को वह अपने हॉस्टल से अपनी सहेली दीपशिखा के साथ परीक्षा देने के लिए बोलकर वह कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। उसके गायब होने की जानकारी उसके परिजनों को दूसरे दिन यानी 13 जून को पता चली। जिसके बाद युवती अंजना के पिता अनिल सिंह ठाकुर के द्वारा थाना माधव नगर कटनी में अपनी बेटी अंजना के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि युवती के साथ उसकी सहेली दीपशिखा भी आरोपी सनकी प्रेमी के साथ बैठकर मिशन चौक तक गई थी, उसके बाद आरोपी प्रेमी अंजना को लेकर चला गया। पुलिस के द्वारा आरोपी युवक शिवमंगल सिंह निवासी ग्राम पटौहा थाना रीठी को गिरफ्तार कर सघन पूछताछ की गई।पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक शिवमंगल सिंह ने बताया कि युवती अंजना से उसकी मुलाकात ग्राम नैगवां में हुई थी उसने बताया कि उसकी बहन की ससुराल ग्राम नगमा में है और उसका बहन के यहां आना जाना था इसी दौरान उसकी मुलाकात अंजना से हो गई दोनों में बातचीत होने लगी इसके बाद दोनों के बीच मेल मुलाकातें भी हुई है आरोपी युवक युवती अंजना से प्यार करने लगा था। लेकिन कुछ महीने बाद जब युवती कटनी के कॉलेज में पढ़ाई करने गई और वह वहां हॉस्टल में रहने लगी थी उसके कुछ महीने बाद युवती ने प्रेमी शिवमंगल सिंह से बातचीत करना और मेल मुलाकात करना बंद कर दिया था। आरोपी शिवमंगल ने पुलिस को बताया कि युवती के इस व्यवहार से वह बहुत परेशान था। उसे अब यह लगने लगा था कि युवती उससे प्यार नहीं करती और शायद इसलिए वह अब बात नहीं करना चाहती इसी बात से नाराज होकर शिवमंगल ने अपनी प्रेमिका अंजना को सबक सिखाने मन में ठान लिया।फिर एक दिन वह अपनी प्रेमिका अंजना से मिलने हॉस्टल से कॉलेज जाने के बीच रास्ते में इंतजार करने लगा 12 जून को अंजना अपने हॉस्टल से यह बता कर अपनी सहेली दीपशिखा के साथ निकली कि वह परीक्षा देने कॉलेज जा रही है तभी रास्ते में खड़े आरोपी प्रेमी ने बीच रास्ते में मिलकर कोई जरूरी वजह बताकर उसे अपनी मोटरसाइकिल में बैठा लिया अंजना के साथ उसकी सहेली दीपशिखा भी उसके साथ जल्दी लेकिन आरोपी युवक के द्वारा सहेली दीपशिखा को मिशन चौक में उतारकर अंजना को अपनी मोटरसाइकिल में बैठाकर ग्राम खरखारी के आगे 2 किलोमीटर दूर भयानक जंगल की तरफ ले गया। जहां बातचीत के दौरान आरोपी शिवमंगल अपनी प्रेमिका अंजना सिंह ठाकुर की गला दबाकर हत्या कर दी और युवती के दुपट्टे से उसका गला बांधकर चार के पेड़ में लटका दिया।पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी प्रेमी शिवमंगल सिंह ने अपना जुर्म कबूल ते हुए उसी की निशानदेही पर 7 जुलाई यानी लगभग 22 दिन बाद पुलिस उसे लेकर ग्राम खटखरी के आगे बिरुहली के पास लुटनी के धार के जंगल घटनास्थल पर पहुंची और देखा कि एक चार के पेड़ में सिर्फ युवती का दुपट्टा लटका हुआ है लेकिन युवती गायब है। लेकिन उसके आसपास तलाशने पर वहीं पास में एक नर कंकाल दिखाई दिया। युवती के परिजन और उसकी सहेलियों से युवती के जूते और कपड़े की पहचान कराई गई जिसमें यह साबित हो गया कि यह कंकाल अंजना सिंह का ही है। पुलिस ने आरोपी युवक शिवमंगल सिंह उर्फ मोनू ठाकुर के ऊपर धारा 302 201 के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
दरअसल कटनी जिले के बड़वारा थाना अंतर्गत ग्राम नैगवा निवासी युवती अंजना सिंह ठाकुर कटनी के हॉस्टल में रहकर कॉलेज की पढ़ाई करती थी बीते 12 जून को वह अपने हॉस्टल से अपनी सहेली दीपशिखा के साथ परीक्षा देने के लिए बोलकर वह कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। उसके गायब होने की जानकारी उसके परिजनों को दूसरे दिन यानी 13 जून को पता चली। जिसके बाद युवती अंजना के पिता अनिल सिंह ठाकुर के द्वारा थाना माधव नगर कटनी में अपनी बेटी अंजना के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि युवती के साथ उसकी सहेली दीपशिखा भी आरोपी सनकी प्रेमी के साथ बैठकर मिशन चौक तक गई थी, उसके बाद आरोपी प्रेमी अंजना को लेकर चला गया। पुलिस के द्वारा आरोपी युवक शिवमंगल सिंह निवासी ग्राम पटौहा थाना रीठी को गिरफ्तार कर सघन पूछताछ की गई।
पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक शिवमंगल सिंह ने बताया कि युवती अंजना से उसकी मुलाकात ग्राम नैगवां में हुई थी उसने बताया कि उसकी बहन की ससुराल ग्राम नगमा में है और उसका बहन के यहां आना जाना था इसी दौरान उसकी मुलाकात अंजना से हो गई दोनों में बातचीत होने लगी इसके बाद दोनों के बीच मेल मुलाकातें भी हुई है आरोपी युवक युवती अंजना से प्यार करने लगा था। लेकिन कुछ महीने बाद जब युवती कटनी के कॉलेज में पढ़ाई करने गई और वह वहां हॉस्टल में रहने लगी थी उसके कुछ महीने बाद युवती ने प्रेमी शिवमंगल सिंह से बातचीत करना और मेल मुलाकात करना बंद कर दिया था। आरोपी शिवमंगल ने पुलिस को बताया कि युवती के इस व्यवहार से वह बहुत परेशान था। उसे अब यह लगने लगा था कि युवती उससे प्यार नहीं करती और शायद इसलिए वह अब बात नहीं करना चाहती इसी बात से नाराज होकर शिवमंगल ने अपनी प्रेमिका अंजना को सबक सिखाने मन में ठान लिया।
फिर एक दिन वह अपनी प्रेमिका अंजना से मिलने हॉस्टल से कॉलेज जाने के बीच रास्ते में इंतजार करने लगा 12 जून को अंजना अपने हॉस्टल से यह बता कर अपनी सहेली दीपशिखा के साथ निकली कि वह परीक्षा देने कॉलेज जा रही है तभी रास्ते में खड़े आरोपी प्रेमी ने बीच रास्ते में मिलकर कोई जरूरी वजह बताकर उसे अपनी मोटरसाइकिल में बैठा लिया अंजना के साथ उसकी सहेली दीपशिखा भी उसके साथ जल्दी लेकिन आरोपी युवक के द्वारा सहेली दीपशिखा को मिशन चौक में उतारकर अंजना को अपनी मोटरसाइकिल में बैठाकर ग्राम खरखारी के आगे 2 किलोमीटर दूर भयानक जंगल की तरफ ले गया। जहां बातचीत के दौरान आरोपी शिवमंगल अपनी प्रेमिका अंजना सिंह ठाकुर की गला दबाकर हत्या कर दी और युवती के दुपट्टे से उसका गला बांधकर चार के पेड़ में लटका दिया।
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी प्रेमी शिवमंगल सिंह ने अपना जुर्म कबूल ते हुए उसी की निशानदेही पर 7 जुलाई यानी लगभग 22 दिन बाद पुलिस उसे लेकर ग्राम खटखरी के आगे बिरुहली के पास लुटनी के धार के जंगल घटनास्थल पर पहुंची और देखा कि एक चार के पेड़ में सिर्फ युवती का दुपट्टा लटका हुआ है लेकिन युवती गायब है। लेकिन उसके आसपास तलाशने पर वहीं पास में एक नर कंकाल दिखाई दिया। युवती के परिजन और उसकी सहेलियों से युवती के जूते और कपड़े की पहचान कराई गई जिसमें यह साबित हो गया कि यह कंकाल अंजना सिंह का ही है। पुलिस ने आरोपी युवक शिवमंगल सिंह उर्फ मोनू ठाकुर के ऊपर धारा 302 201 के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *