सड़क किनारे खड़ी कार और स्कूटी पर पल्टा अनियंत्रित ट्रक,2 मासूम सहित 7 की दर्दनांक मौत

0
265

सीधी (संवाद)। बड़ी खबर सीधी जिले से है जहां सड़क के किनारे खड़ी एक कार और स्कूटी के ऊपर भारी भरकम ट्रक पलट गया जिसमें दबकर दो मासूमों सहित सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन का इलाज सीधी के जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सीधी जिले के टिकरी पुलिस चौकी अंतर्गत डोल गांव के पास यह हादसा हुआ है। बताया गया कि सड़क के किनारे एक कार और स्कूटी खड़ी थी जिसमें 10 के करीब लोग मौजूद रहे हैं। कुछ लोग कार में बैठे थे और कुछ बाहर खड़े हुए थे। इतने में एक भारी-भरकम ट्रक वहां से गुजरा और वह अनियंत्रित होकर कार और स्कूटी सहित वहां मौजूद 10 लोगों के ऊपर पलट गया। अचानक ट्रक के पलटने से करीब 10 लोग ट्रक के नीचे दब गए जिसमें दो मासूम बच्चों सहित 7 लोगों की दुखद मौत की जानकारी मिली है।

वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं घायलों का उपचार सीधी के अस्पताल में किया जा रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से ट्रक के नीचे दबे लोगों को निकाला गया। जिसमें 2 मासूम सहित 7 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिए थे। शेष तीन घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीधी जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here