शिवराज सरकार का कर्मचारियों को तोहफा,जानिए किन किन कर्मचारियों के वेतनमान में हुई वृद्धि

Contents
एमपी (संवाद)। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार सहायकों के राज्यस्तरीय सम्मेलन में सीएम शिवराज ने रोजगार सहायकों के लिए तोहफा की बौछार कर दी। सम्मेलन के दौरान ही सीएम ने घोषणा की है कि अब रोजगार सहायकों के वेतनमान में दोगुनी वृद्धि की जा रही है। वहीं उनकी सेवा समाप्ति आसानी से नहीं हो इसके लिए भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। इसके अलावा पंचायत सचिव की नियुक्ति पर 50% आरक्षण रोजगार सहायकों के लिए सुरक्षितया गया है।आज 28 जून को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बुलाए गए राज्य स्तरीय रोजगार सहायकों के सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के द्वारा ना सिर्फ रोजगार सहायकों के वेतनमान में दोगुनी वृद्धि की गई है बल्कि इसके अलावा भी उनके पक्ष और उनके हित को देखते हुए अनेकों निर्णय लिए गए हैं जिसमें रोजगार सहायकों के वर्तमान वेतनमान ₹9000 को दोगुना कर 18000 कर दिया गया। पंचायत सचिव की नियुक्ति में 50 प्रतिशत स्थान रोजगार सहायकों के लिए सुरक्षित रहेंगे। रोजगार सहायकों को भविष्य में स्थानांतरण और नियुक्ति से संबंधित कार्यों में पंचायत सचिवों के समान ही माना जाएगा। इसके लिए आवश्यक नियम बनाए जाएंगे।इसके अलावा सामान्य अवकाश सहित प्रसूति अवकाश आदि की सुविधा भी मिलेगी। मातृत्व अवकाश के साथ ही पितृत्व अवकाश भी प्रदान किया जाएगा। अब रोजगार सहायकों की सेवा आसानी से समाप्त नहीं की जा सकेगी। विभागीय जाँच/ अन्य जाँच आदि के पश्चात, आवश्यक प्रक्रिया अपनाने के बाद ही कार्यवाही होगी।
25 Comments
मध्य प्रदेश में तीनों विद्युत वितरण कंपनियों में कार्यरत संविदा कर्मी पिछले पांच वर्षों से कंपनी टू कंपनी ट्रांसफर नीति बनवाकर लागू करने की मांग कर रहे है। यदि यह नीति बनती है तो संविदा कर्मचारी जो कि अपने माता पिता , अपने गांव व परिवार अपने ग्रह जिले ग्रह कंपनी से पांच – सात सौ किलोमीटर दूर नौकरी करने को विवश नही होंगे।
वे सभी अपने विभागीय दायित्वों के साथ साथ पारिवारिक व सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन कर पाएंगे ।
वर्तमान में एक विद्युत वितरण कंपनी से दूसरी विद्युत वितरण कंपनी में संविदा लाइन परिचारकों के स्थानांतरण की नीति बनना अति आवश्यक है।
जिसमे कर्मचारी एवं वर्तमान सरकार दोनो की भलाई रहेगी ।
माननीय मुख्यमंत्री शिवराज मामा जी के लिए चुनाव पूर्व प्रदेश के समस्त विभागों के समस्त संविदा कर्मचारियों से मिलने उनसे संवाद स्थापित करने के लिए रोजगार सहायकों की भांति एक सभा का आयोजन भोपाल में करना चाहिए। सभी प्रतीक्षा में है ।
आंगन वाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं के नियमितीकरण एवम रिटायरमेंट पर मिलने वाली राशि को क्रमशः सात लाख एवम साढ़े तीन लाख करना चाहिए जिससे वे अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे से करते रहें ।
buy viagra online usa no prescription
how to get viagra tablets
sildenafil tadalafil vardenafil
cialis duration
how quickly does cialis work
cialis for sale canada
buy cialis online safely
sildenafil 20 mg discount coupon
sildenafil online paypal
buy cialis withiut a prescription
best price cialis gen
cialis doesnt work for me
cialis black is it safe
sulfamethoxazole-trimethoprim for skin infection
metronidazole canoe
is neurontin an nsaid
viagra levitra order
buy levitra 20mg tablets
cialis without prescription
levitra pharmacy order
levitra 30 day free trial
tadalafil vardenafil
cialis and no prescription