उमरिया (संवाद)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मप्र राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार नगरीय निकाय नगर पालिका परिषद उमरिया, पाली, नगर परिषद चंदिया, नौरोजाबाद, मानपुर के आम निर्वाचन 2022 को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए मतदान दलों एवं अधिकारियो, कर्मचारियो हेतु वाहन व्यवस्था, रूटचार्ट चार्ट तैयार करने तथा शासकीय अशासकीय वाहन के परिवहन हेतु अधिग्रहण करने एवं अशासकीय वाहन मालिको से बैंक पासबुक उनके किराया भुगतान हेतु प्राप्त करने हेतु जिला खनिज अधिकारी फरहत जहां को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके सहयोग के लिए अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की ड्युटी लगाई गई है जिनमें जिला परिवहन अधिकारी संजय श्रीवास्तव , कैलाश शर्मा सहायक वर्ग – 3, राजेंद्र राय सहा0 वर्ग – 3, श्रवण चर्तुर्वेदी मण्डल संयोजक, संतोष सिंह सहा0वर्ग- 3, रविहरेंद्र सिंह सहा0वर्ग- 02, संदीप धुर्वे क्षेत्रीय निरीक्षक , प्रेमलाल कोल भृत्य, कमलेश रैदास भृत्य शामिल है।
उपरोक्त कर्मचारी नोडल अधिकारी के निर्देशन में कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।
जनपद पंचायत करकेली, पाली, मानपुर के पंचायतों के सरपंच, पंच पद के निर्वाचन हेतु रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग आफीसर नियुक्त
सचिव मप्र राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतो के आम निर्वाचन 2022 के लिए पूर्व मे जारी आदेश मे आंशिक संशोधन करते हुए जनपद पंचायत करकेली, पाली, मानपुर के पंचायतों के सरपंच, पंच पद के निर्वाचन हेतु अधिकारियो को रिटर्निग आफीसर एवं सहायक रिटर्निग आफीसर नियुक्त किया गया है।
उन्होने बताया कि जनपद पंचायत करकेली के लिए आशीष चतुर्वेदी प्रभारी तहसीलदार करकेली को रिटर्निग आफीसर तथा आर एन एस परिहार , एसडीओ कृषि को सहा0 रिटर्निग आफीसर, मानपुर जनपद के लिए एम पी विराट प्रभारी तहसीलदार को रिटर्निग आफीसर तथा राजेश पारस नायब तहसीलदार मानपुर को सहा0 रिटर्निग आफीसर तथा पाली जनपद के लिए अनुराग सिंह मराबी नायब तहसीलदार को रिटर्निग आफीसर तथा राणा प्रताप सिंह बीईओ पाली को सहायक रिटर्निग आफीसर नियुक्त किया गया है। सभी रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग आफीसर त्रिस्तरीय पंचायतो के आम निर्वाचन 2022 के दौरान आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।