शहड़ोल (संवाद)। जिले के अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रक और स्कूटी की आमने सामने भिंड़त में स्कूटी सवार 2 युवती की मौके पर मौत हो गई। वहीं स्कूटी चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जिले के अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीवास्तव तिराहा के पास सड़क हादसे में ट्रक और स्कूटी में जोरदार भिड़ंत हो गई।जिसमें स्कूटी सवार 2 युवती की मौके पर मौत हो गई।वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।बताया गया कि मृतक परिवार में कल शादी समारोह का आयोजन था और शादी में आये मेहमानों को मंदिर घूमाने के लिए जा रहे थे तभी बीच रास्ते मे हादसे का शिकार हुए है। एक्सीडेंट के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वही घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर जांच में जुटी है।