शहर में पानी की किल्लत,दिन में एक टाइम हुई पानी सप्लाई,लग रही है लंबी कतारें

0
238
उमरिया (संवाद)।जिला मुख्यालय स्थित नगरीय क्षेत्र के अधिकांश वार्डो में पानी की भारी किल्लत हो रही है।लोग सुबह से ही बाल्टी, डिब्बा आदि लेकर पानी के इंतज़ार में लंबी कतार लगा रहे है।
नगरीय क्षेत्र लालपुर,सिंगलटोला,विकटगंज,खलेसर के क़ई क्षेत्र में तो हालत बद से बदतर होते जा रहे है।ग्रीष्म काल के शुरुवाती दौर में ही जब पानी की भारी किल्लत होगी तो आने वाले समय मे क्या हालात होंगे?
इस मामले में क़ई स्थानीय जनों ने बताया कि इसके पहले कुछ ठीक था,परन्तु सप्ताह भर से पानी की भारी किल्लत हो रही है। इस बावत जब जिम्मेदार सीएमओ शशि कपूर गणपाले से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्र में पानी की सप्लाई उमरार बांध से हो रही है,बांध में सीमित पानी है,जिस वजह से ज़रूरत के मुताबिक पानी की सप्लाई दी जा रही है। उमरार बांध के पानी को ग्रीष्म काल के आखरी तक सुरक्षित रखने के लिए दिन में एक टाइम ही पानी सप्लाई की जा रही है।नगरीय क्षेत्र वार्ड 3 लालपुर स्थित चौधरी मोहल्ले में तो हालत और खराब है। यहाँ महिला दुर्गा रैदास,माया रैदास,अन्नू रैदास,पूजा रैदास ,श्यामबाई,मीरा रैदास,रूबी रैदास,पप्पी रैदास,बुईया रैदास,अहिल्या रैदास,ममता रैदास,मीना रैदास ने बताया कि गर्मी में पानी की ज्यादा जरूरत होती है। जबकि इस समय दो टाइम पानी की आवश्यकता है लेकिन अब तो एक ही टाइम पानी दिया जा रहा है वह भी मात्र आधा घंटे ही नल चलता  है किसी को मिला किसी को नही मिला।
गौरतलब है कि नगरीय क्षेत्र में औसतन 2800 नल कनेक्शन है,इन कनेक्शन धारियों को एक टाइम पानी मिलने से भारी परेशानी हो रही है,क़ई कनेक्शन तो ऐसे है जहां क़ई परिवार निस्तार के लिए पानी उपयोग में लेते है। आमजन का कहना है कि पानी दोनो टाइम सप्लाई की जाए,भले समय मे आंशिक कमी कर दी जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here