शहर के नजदीक ढाबों पर पुलिस की छापामार कार्यवाही,अवैध शराब जप्त, होटल-ढाबा संचालकों में मचा हड़कंप

Editor in cheif
2 Min Read
उमरिया (संवाद)। जिला मुख्यालय की कोतवाली पुलिस ने देर रात क़ई ढाबों पर छापामार कार्यवाही की है। इस दौरान भारी तादात में अवैध रूप से विक्रय के लिए रखी देशी एवम अंग्रेजी शराब जप्त की गई है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस की छापामार कार्यवाही मे भोला ढाबा में अवैध रूप से शराब बिक्री करना पाया गया। ढाबा संचालक गगन असाटी पिता भोला असाटी उम्र 30 साल निवासी भरौला के पास से 12 पाव देसी प्लेन मदिरा एवं एक बीयर कुल कीमती 9 हजार,.यादव ढाबा से आरोपी संतोष यादव पिता कामता यादव उम्र 24 वर्ष निवासी बड़वार के पास से 10 पाव देसी प्लेन मदिरा एवं 10 बोतल बियर कुल कीमती ₹2400 एवं .गुप्ता कोल्ड ड्रिंक्स दुकान से आरोपी विपिन गुप्ता पिता राम कुमार गुप्ता उम्र 32 साल निवासी भरौला के पास से 20 पाव देसी प्लेन, 09 ब्लू विस्की 8 पाव कुल 4140 रुपए तीन अलग-अलग ठिकानों पर छापामार कार्यवाही कर आरोपियों के खिलाफ धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।थाना प्रभारी सुंदरेश सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के निर्देशन में क़ई ठिकानों में दबिश दी गई है,इस दौरान बड़ी तादात में शराब जपत की गई है,और कार्यवाही की गई है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *