शहडोल से डिंडोरी जा रही बस पतखई घाट में दुर्घटना ग्रस्त, दर्जनभर लोग घायल
Bus going from Shahdol to Dindori crashed in Patkhai Ghat, a dozen people injured
शहडोल (संवाद) बड़ी खबर शहडोल जिले से है जहां प्रयाग बस सर्विस की एक बस के घाट में पलटने से दर्जन भर लोग घायल हो गए। हलांकि किसी की इस दुर्घटना में अनहोनी जैसी बात सामने नहीं आई है। घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
प्रयाग बस सर्विस की एक बस के घाट में पलटने से दर्जन भर लोग घायल हो ग
जानकारी के मुताबिक शहडोल से डिंडोरी जा रही सवारी बस जिले के सिंहपुर थाने के अंतर्गत पत्तखई घाट में दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई, जिसमें दर्जन भर लोगों के घायल होने की खबर है। हालांकि इस दुर्घटना में किसी के भी मौत नहीं हुई है। सभी को सुरक्षित हालत में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र और जिला चिकित्सालय शहडोल पहुंचाया गया है। फिलहाल बस के पलटने की वजह सामने नहीं आई है।
मौके पर पहुंची सिंहपर थाने की पुलिस के द्वारा घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है, जिसके बाद बस पलटने के कारणों का पता लगाने जांच की जा रही है।

घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि जैसे ही बस सवारी लेकर शहडोल की तरफ से आ रही थी और डिंडोरी की ओर जा रही थी अचानक पतखई घाट में पलट गई। जिसके बाद वहां के आसपास के लोगों और आने जाने वाले लोगों ने बस में फंसे लोगों को निकालने दौड़ पड़े। जिसके बाद दुर्घटनाग्रस्त बस में घायल हुए लोगों को निकाला गया और उन्हें अस्पताल भेजा गया है। वहीं बस में बच्चे अन्य यात्री बस से निकलकर वही घाट पर पेड़ों के नीचे शरण लिए हुए हैं।

इस भीषण गर्मी और भीषण लू से उन लोगों का हाल बेहाल हो रहा है। वहीं पीने के पानी की भी समस्या बन रही है। हालांकि मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है जिसका पहला प्रयास है कि घायलों को त्वरित उपचार दिलाना है,और बस के अन्य यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाना है। बहरहाल पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है और अन्य सवारी यात्रियों को भी उनके गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था कराई जाएगी।