उमरिया/बांधवगढ़ (संवाद) । भीषण गर्मी से जहां मनुष्य का जनजीवन प्रभावित है,वहीं जंगली जानवरों को भी इस गर्मी ने परेशान कर रखा है। जिले के विश्वप्रसिद्ध टाईगर रिजर्व में भीषण गर्मी से वन्य जीव और वन्य प्राणी हलकान है। जहां एक ओर गर्मी का पारा कभी 44 तो कभी 45 डिग्री पंहुंच रहा वहीं बांधवगढ़ में बाघिन और उसके शावकों का तालाब में गर्मी मिटाने के पानी से अठखेलियों करते वीडियो वायरल हो रहा हैं।
वीडियो में देखिए: बांधवगढ़ में भीषण गर्मी से तालाब में नहाते और अठखेलियां करते बाघिन और उसके शावक

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गर्मी से निजात पाने के लिए बाघिन किस तरह अपने शावकों को लेकर तालाब पहुंची और पानी मे बाघिन, शावकों के साथ अठखेलियाँ करते नजर आ रही है।
जानकारी के मुताबिक बांधवगढ़ के खितौली जोन में पर्यटकों के द्वारा यह वीडियो कैमरे में कैद किया गया है।
जिसके वायरल वीडियो को खूब देखा जा रहा है। वहीं जिन पर्यटकों ने बाघिन और उसके शावकों को तालाब में नहाते और अठखेलियाँ करते देख बहुत रोमांचित हुए और इस बीच उन्होंने इस क्षण को अपने कैमरे में कैद कर लिया।
Leave a comment