विधायकों ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,विधायक मनीषा सिंह ने कहा -लोगों की जिंदगी बचाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं हो सकता

Editor in cheif
4 Min Read
After flagging off the district ambulance, MLA Jaitpur Smt. Manisha Singh said that there can be no greater virtue than saving the lives of the people. While expressing gratitude to the Prime Minister of the country, Shri Narendra Modi and the Chief Minister of the state, Shri Shivraj Singh Chouhan, the MLA said that they have prepared the Ayushman scheme, through which treatment up to Rs. 5 lakh can be provided free of cost in government and private hospitals. Madhya Pradesh government is continuously improving the health sector.
शहडोल (संवाद)। जिले एम्बुलेंस को  हरी झंडी दिखाने के बाद विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि लोगों की जिंदगी बचाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं हो सकता। विधायक ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार मानते हुए कहा कि उन्होंने आयुष्मान योजना बनाई, जिससे 5 लाख रूपए तक का इलाज सरकारी और निजी अस्पताल में नि:शुल्क कराया जा सकता है। मध्यप्रदेश सरकार लगातार स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार कर रही है। हमारा प्रयास है कि जिले का कोई भी गरीब और निम्न वर्ग का व्यक्ति बिना इलाज के न रहे। राज्य सरकार रोगियों को नवजीवन देने और प्रदेश को रोग मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ का कार्य केवल नौकरी नहीं है, मरीजों और उनके परिजन के लिए ये भगवान के समान हैं।
इसी दौरान विधायक जयसिंह नगर श्री जयसिंह मरावी ने कहा कि संजीवनी 108 एंबुलेंस वास्तव में संजीवनी की तरह कार्य करती है। बीमार, घायल या दुर्घटनाग्रस्त को यदि समय पर अस्पताल पहुँचाकर इलाज मिल जाए, तो उसका जीवन बचाया जा सकता है। संजीवनी 108 एंबुलेंस लोगों का जीवन बचा कर अपने संजीवनी नाम को चरितार्थ कर रही हैं। यह 108 एंबुलेंस वाहन एवं जननी एक्सप्रेस वाहन लोगों की जिंदगी बचाने का वाहन है। उक्त विचार विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी ने 108 संजीवनी एम्बुलेंस और जननी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाते हुए व्यक्त किया। इस दौरान विधायक श्री जयसिंह मरावी  ने चिकित्सकों से ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा देने का आह्वान किया।
इस दौरान कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने आपातकालीन एम्बुलेंस सेवाओं के विस्तार की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हितग्राही और एम्बुलेंस की रियल टाइम लोकेशन प्राप्त करने के साथ संबंधित अस्पतालों को पूर्व सूचना देने की व्यवस्था भी की गई है। एमपी 108 संजीवनी एप के माध्यम से नि:शुल्क एम्बुलेंस बुलवाई जा सकेगी। आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए आवश्यकतानुसार अस्पतालों की मैपिंग की गई है। आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए एप में अस्पतालों की सूची तथा अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं का विवरण भी दिया गया है। जिले को 18 एंबुलेंस वाहन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 7 एंबुलेंस 108 एंबुलेंस तथा 11 जननी एक्सप्रेस वाहन प्राप्त हुआ है। जिले में पूर्व से तीन वाहन जनप्रतिनिधि मदद से हैं इस प्रकार अब कुल 21 वाहन जिले में अपनी सेवाएं देंगे। यह लोगों की जिंदगी बचाने का काम करेगी। एम्बुलेंस पहले मात्र शासकीय अस्पताल के लिए उपलब्ध थी। अब यह आयुष्मान योजना के परिवारों के लिए भी उपलब्ध रहेगी। निजी अस्पताल में भर्ती होने के लिए भी शुल्क देकर एम्बुलेंस बुलाई जा सकेगी।
इस दौरान विधायक जयसिंहनगर श्री जय सिंह मरावी, विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह एवं कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया और एंबुलेंस चालकों को एंबुलेंस वाहन की चाबी सौंपी व एंबुलेंस का आंतरिक निरीक्षण कर एंबुलेंस के बारीकियों से अवगत हुए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० आर. एस. पांडेय, सिविल सर्जन डॉ० जी.एस. परिहार सहित अन्य चिकित्सक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *