वार्ड 20 के निर्दलीय प्रत्यासी भाजपा में शामिल,भाजपा जिलाध्यक्ष के प्रयास से हुआ संभव,वार्ड 20 में भाजपा मजबूत

उमरिया (संवाद)। नगरीय निकाय चुनाव के तहत नगरपालिका उमरिया में जहां 6 जुलाई को मतदान किया जाना है। वही प्रत्यासी आज मतदाताओं के घर घर जाकर शांतिपूर्ण तरीके से जनसंपर्क में जुटे हुए है। इस बीच बड़ी खबर यह कि वार्ड नंबर 20 से पार्षद पद हेतु निर्दलीय उम्मीदवार कमल नंदा के भाजपा में शामिल होने और अपना पूरा समर्थन देने की खबर सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक निर्दलीय प्रत्यासी कमल नंदा वार्ड नंबर 20 के एक बड़े इलाके में काफी प्रभावशील रहे है। नगरपालिका चुनाव के दौरान लगभग 10 दिनों से वे कांग्रेस, भाजपा की आँखों की किरकिरी बने रहे, कमल नंदा ने दोनों राजनीतिक दलों का समीकरण बिगाड़ रहे थे।जिसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने लगातार कमल नंदा से संपर्क कर उन्हें भाजपा के बारे में बताया और कमल नंदा को मोटिवेट किया। इसके बाद कमल नंदा ने भाजपा पार्टी की नीति और सिद्धांत से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल होकर अपना समर्थन वार्ड नंबर 20 के भाजपा उम्मीदवार केशव यादव को दे दिया है।
निर्दलीय प्रत्यासी कमल नंदा के द्वारा भाजपा उम्मीदवार केशव यादव को समर्थन देने के बाद भाजपा की स्थिति मजबूत हो गई है। कमलनंदा को भाजपा उम्मीदवार को समर्थन देने में भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय के साथ वार्ड नंबर 20 के निवासी पप्पू महाजन का सराहनीय योगदान रहा है।
Leave a comment